4 दिवसीय मेला आज से शुरू, सज गया पावापुरी नगर
पावापुरी में आज से 4 दिवसीय निर्वाण महोत्सव मेला शुरू हो रहा है। यह मेला भगवान महावीर के निर्वाण दिवस की स्मृति में आयोजित किया जाता है। मेले में श्रद्धालुओं के लिए झूले, मेला बाजार और विशेष...
4 दिवसीय मेला आज से शुरू, सज गया पावापुरी नगर पावापुरी दुर्गा पूजा समिति जुटी है मेला की देखरेख में निर्वाणोत्सव पर सदियों से यहां लग रहा मेला फोटो : पावापुरी मेला : पावापुरी महोत्सव में लगा झूला। पावापुरी, निज संवाददाता। चार दिवसीय मेला की शुरुआत पावापुरी में मंगलवार से हो जाएगी। इसके लिए पावापुरी नगर सजधजकर तैयार हो चुका है। प्राचीन और पवित्र जैन तीर्थ स्थली पावापुरी में चार दिवसीय निर्वाण महोत्सव मेला को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस महोत्सव का आयोजन भगवान महावीर के निर्वाण दिवस की स्मृति में किया जाता है। जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। पावापुरी दुर्गा पूजा समिति मेला की देखरेख में जुटी हुई है। निर्वाणोत्सव पर सदियों से यहां मेला लगता आ रहा है। धनतेरस के दिन से ही यहां मेले में आए आसमानी झूला, ब्रेक डांस, मिक्की मॉस, काठ घोड़ा के साथ साथ मीना बाजार और व्यंजनों की दुकान शोभा बढ़ाएंगे। यही नहीं मेले में आए लोगों के लिए ये सभी व्यवस्था आकर्षण का केंद्र भी होंगे। यह मेला न केवल प्राचीन बल्कि ऐतिहासिक भी है। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अभय कुमार व सचिव नौलेश सिंह ने बताया कि पावापुरी में दीपावली के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी हो चुकी है। मेले में आए देश-विदेश के जैन श्रद्धालुओं के साथ अन्य लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका सभी खास ख्याल रखते हैं। श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा : निर्वाण महोत्सव के दौरान देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पावापुरी पहुंचते हैं। आयोजन समिति ने सभी भक्तों के लिए विशेष प्रबंध की है। ताकि वे निर्वाण महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में आसानी से शामिल हो सकें। स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यातायात और पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है। पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : यह महोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक है। इस मेले के दौरान पावापुरी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इससे स्थानीय व्यवसाय और व्यापार को भी लाभ मिलेगा। भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय मेला जैन धर्मावलंबियों के लिए एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। यह न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि पावापुरी की पवित्रता और धार्मिक महत्व को भी दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है। जैन श्रद्धालु करेंगे विशेष पूजा-अर्चना जैन श्वेताम्बर मंदिर के सचिव शांति लाल बोथरा ने बताया कि देश-विदेश से आए जैन श्रद्धालु मंगलवार सुबह से जलमंदिर,गांव मंदिर, समवशरण व अन्य मंदिरों में जाकर वीर प्रभु की विशेष पूजा अर्चना करेंगे। पावापुरी का महत्व इस बात से है कि यहीं पर भगवान महावीर ने अपना शरीर त्यागा था और मोक्ष की प्राप्ति की थी। इसे जैन धर्म में परम पवित्र स्थल माना जाता है। यहां हर साल हजारों जैन श्रद्धालु जुटते हैं। इस वर्ष मेला में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी, भव्य शोभायात्रा, धार्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेला को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चौकस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।