Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News30 medicine in 100 shop sealed

30 की दवा 100 में, दुकान हुई सील

कतरीसराय। निज संवाददाता स्थानीय दवा दुकान में 30 रुपये की दवा 100 रुपये में बेची जा रही थी। सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने दो ग्राहकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 2 May 2021 07:50 PM
share Share
Follow Us on

कतरीसराय। निज संवाददाता

स्थानीय दवा दुकान में 30 रुपये की दवा 100 रुपये में बेची जा रही थी। सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने दो ग्राहकों को भेजकर दवा लाने को कहा। दोनों ग्राहकों ने 20 गोली वाले पत्ता को 100 रुपये में खरीदा। जबकि, इसकी कीमत मात्र 30 रुपये थी।

श्री चौधरी ने बताया कि इन लोगों ने दवा के कालाबाजारी की शिकायत की थी। इसके आलोक में स्थानीय दो लोगों को ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा गया। जहां शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कतरीसराय मोड स्थित गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना के मालिक पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई। दुकान को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं ऐसी शिकायत मिलती है तो दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजार में दवा की कोई किल्लत नहीं है। कुछ लोग अपने फायदे के लिए कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें