28 शिक्षकों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पायी सफलता
28 शिक्षकों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पायी सफलता 28 शिक्षकों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पायी सफलता28 शिक्षकों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पायी सफलता28 शिक्षकों ने...
28 शिक्षकों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पायी सफलता करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 28 शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पद के लिए बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पायी है। परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के शिक्षक विनोद कुमार सिंह, आदर्श मध्य विद्यालय डियांवा की श्रुति रानी, प्राथमिक विद्यालय रूपसपुर के राजीव कुमार, कन्या प्राथमिक विद्यालय के संजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय मुसाढ़ी के रंजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय बेरांवा के गौतम कुमार, मध्य विद्यालय सांध के अजय कुमार चौधरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगारपर के तमसील अख्तर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदकूरा के गुंजन कुमार, प्राथमिक विद्यालय मेढ़मा के प्रमोद कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय खोखना के नीरज प्रकाश, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदकूरा की खुशबू कुमारी ने सफलता पायी है। प्राथमिक विद्यालय फटली बिगहा की संयुक्ता कुमारी, शिशु मध्य विद्यालय करायपरसुराय की शबनम खातून, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथिला की निमी बानो, मध्य विद्यालय सांध के दिलीप कुमार, मध्य विद्यालय दिरीपर के मथुरा चौधरी, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी बिगहा के मिथिलेश कुमार चौधरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतरजाबाग के उपेंद्र कुमार मोची, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्की हुड़ाड़ी की किरण चौधरी, प्राथमिक विद्यालय रूपसपुर के जयकुमार, प्राथमिक विद्यालय बेरांवा के धीरज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्की हुड़ाड़ी की तृप्ति कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कुशहापर के राजकिशोर प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी बिगहा के गणेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय हुड़ाड़ी की तान्या सुमन, प्राथमिक विद्यालय बेरांवा की रीता कुमारी तथा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की मंजू माला सिन्हा भी इस परीक्षा में सफल हुई। जिला पार्षद अजय कुमार, प्रमुख संगीता देवी, समाजसेवी दिलखुश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, उप मुखिया सत्येंद्र कुमार व अन्य ने इन सफल शिक्षकों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।