परवलपुर सीओ समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित
परवलपुर सीओ समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित परवलपुर सीओ समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित परवलपुर सीओ समेत 22 लोग कोरोना...
परवलपुर सीओ समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित
हिलसा में मुखिया पति सहित पांच संक्रमित:
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान टीम
अब तक कोरोना की चपेट में डॉक्टर समेत कई अधिकारी आ चुके हैं। शनिवार को परवलपुर सीओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जबकि, शनिवार को 22 नये मरीज मिले हैं। जिला में एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 170 को पार कर चुकी है।
सीओ के संक्रमित मिलने के बाद प्रखंड कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, शनिवार को जांच में अन्य कोई कर्मी संक्रमित नहीं मिले। जबकि, वहां के दो अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 58 लोगों ने जांच करायी। इसमें तीन संक्रमित मिले। इधर, परवलपुर के बिसाई बिगहा गांव में 21 के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग गांव पर पैनी नजर बनाए हुए है। वहां की स्थिति सामान्य है। लोगों को घरों में ही सुरक्षित रहने को कहा गया है। वहीं, इस्लामपुर में एंटिजेन किट समाप्त हो चुकी है। वहां 124 सैंपलों को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। नए संक्रमित में बिहारशरीफ के तीन, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के आठ, परवलपुर के तीन, हिलसा के पांच व बेन, चंडी, इस्लामपुर के एक-एक लोग शामिल हैं।
हिलसा में मुखिया पति सहित पांच संक्रमित:
हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में रैपिड एंटीजेन किट से जांच में एक मुखिया पति सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरके राजू ने बताया कि 38 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजेन किट से हुई। इसमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शुक्रवार को भी हिलसा में एक बैंक अधिकारी सहित चार लोगों संक्रमित मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।