Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News216 Livestock Treated at Veterinary Camp in Noorsarai

नूरसराय में जांच शिविर में 216 मवेशियों का हुआ इलाज

नूरसराय में जांच शिविर में 216 मवेशियों का हुआ इलाजनूरसराय में जांच शिविर में 216 मवेशियों का हुआ इलाजनूरसराय में जांच शिविर में 216 मवेशियों का हुआ इलाजनूरसराय में जांच शिविर में 216 मवेशियों का हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 17 Dec 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

नूरसराय में जांच शिविर में 216 मवेशियों का हुआ इलाज फोटो : 17 नूरसराय 01 : नूरसराय चरुईपर में मंगलवार को पशुओं का इलाज करते पशु चिकित्सक डॉ. रौशन कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की चरुईपर पंचायत में मंगलवार को मवेशियों के इलाज के लिए पशु चिकित्सा जांच शिविर लगा। इसमें पशु चिकित्सकों ने 216 मवेशियों का इलाज किया गया। इसका आयोजन नूरसराय महाविद्यालय परिसर में किया गया। बीपीएम आनंद किशोर, पशुधन प्रबंधक राजीव कुमार, डॉ. रौशन कुमार, डॉ. शिवांगी अनंत, पशुपालन विभाग से आए डॉ. ओम व आजीविका विशेषज्ञ अश्विनी कुमार ने मवेशियों के इलाज में सहयोग किया। इसमें जीविका की पशु सखी दीदी व अन्य कैडरों ने भी भाग लेकर प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम में 116 दीदियों की 216 मवेशी का इलाज किया गया। जांच के बाद बीमार पशुओं को मुफ्त दवाएं भी दी गयी। साथ ही पशुपालकों को ठंड से बचाव करने की नसीहत दी गयी। ठंड के दिनों में पशुओं में होने वाली बीमारियों व उससे बचाव के बारे में बताया गया। पशु चिकित्सकों ने कहा पशुओं को सही खान पान देकर व उसका अच्छे से रख रखाव कर हम उन्हें बीमारियों से आसानी से बचा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें