पीएलवी के 20 से साक्षात्कार, आए 700 आवेदन
पीएलवी के 20 से साक्षात्कार, आए 700 आवेदनपीएलवी के 20 से साक्षात्कार, आए 700 आवेदनपीएलवी के 20 से साक्षात्कार, आए 700 आवेदनपीएलवी के 20 से साक्षात्कार, आए 700 आवेदनपीएलवी के 20 से साक्षात्कार, आए 700...
पीएलवी के 20 से साक्षात्कार, आए 700 आवेदन
19 को सेवा प्राधिकार से प्राप्त कर लें एडमिट कार्ड
बिहारशरीफ। विधि संवाददाता
गरीब व दबे कुचलों तक न्याय को सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए जिला में 150 पीएलवी की बहाली होनी है। बिहारशरीफ कोर्ट में 100 तो हिलसा कोर्ट में 50 लोगों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 20 मार्च से प्रखंडवार साक्षात्कार लिया जाएगा। अब तक बिहारशरीफ कोर्ट के लिए 700 आवेदन आ चुके हैं। संबंधित आवेदक शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से अपना एडमिट कार्ड ले लें।
जिन्होंने बिहारशरीफ जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अपना आवेदन दिया है। उनका इंटरव्यु कोर्ट परिसर स्थित विधिक सेवा सदन परिसर में होगा। जबकि, हिलसा अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार में ओवदन देने वालों का साक्षात्कार हिलसा में 19 व 20 मार्च को होगा।
प्राधिकार के सचिव आदित्य पांडेय ने लोगों से कोविड-19 के आदेशों का पालन करते हुए इंटरव्यु में शामिल होने को कहा है। कोर्ट परिसर में बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
बिहारशरीफ में आवेदन देने वाले कब किस प्रखंड के आवेदक आएं:
20 मार्च शनिवार: राजगीर, बेन, कतरी सराय, नूरसराय।
21 मार्च रविवार: बिहारशरीफ, रहुई, गिरियक।
22 मार्च सोमवार: हरनौत, चंडी, इस्लामपुर, परवलपुर, एकंगरसराय, कराय परसुराय, नगरनौसा, हिलसा, थरथरी, अस्थावां, सरमेरा, सिलाव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।