जिलेभर में बनाये गये हैं 194 कंटेनमेंट जोन
जिलेभर में बनाये गये हैं 194 कंटेनमेंट जोनजिलेभर में बनाये गये हैं 194 कंटेनमेंट जोनजिलेभर में बनाये गये हैं 194 कंटेनमेंट जोनजिलेभर में बनाये गये हैं 194 कंटेनमेंट जोनजिलेभर में बनाये गये हैं 194...
जिलेभर में बनाये गये हैं 194 कंटेनमेंट जोन
नगर निगम में 41 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 153 जगह बनाये गये हैं कंटेनमेंट जोन
नालन्दा डेयरी, पुलिस लाइन, पावरग्रिड में भी बने हैं कंटेनमेंट जोन
शहरी क्षेत्र के 1307 घरों के करीब 6535 आबादी है कंटेनमेंट जोन में कैद
नगर निगम क्षेत्र में अब तक 723 लोग हुए हैं संक्रमित
फोटो :
कंटेनमेंट : नगर निगम क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन।
बिहारशरीफ़। हिन्दुस्तान संवाददाता
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने जिलेभर की 194 जगहों (गांव, टोला व मोहल्ले) को कंटेनमेंट जोन क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र 41 वार्ड तो ग्रामीण क्षेत्रों के 153 गांवों को कंटेनमेंट जोन माना गया है। इनमें नालन्दा डेयरी, पुलिस लाइन, पावरग्रिड भी शामिल हैं। नगर निगम क्षेत्र के 41 वार्डों के 1307 घरों में करीब छह हज़ार 535 लोगों की आबादी कंटेनमेंट जोन में कैद है। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में 723 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
सबसे अधिक 51-51 लोग रामचंद्रपुर व बड़ी पहाडी मोहल्ले में संक्रमित हुए हैं। जबकि, शहरी क्षेत्र में सबसे कम 3-3 की संख्या में लोग सालूगंज, लहेरी, मुरारपुर व पतुआना मोहल्ले के हैं। बिहार शरीफ के 18 तो नूरसराय के आठ गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इसी प्रकार, अस्थावां में छह गांव, बिन्द में आठ, सरमेरा में दो, हरनौत में 12, रहुई के 13, सिलाव के 16, गिरियक के पांच, कतरीसराय सात, बेन 29, हिलसा दो, कराय परसुराय एक, एकंगर सराय व इस्लामपुर 5-5, परवलपुर एक, नगरनौसा दो, थरथरी एक, चंडी के 11 को मिलाकर ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में 193 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन गांवों में अबतक कुल 2575 लोग संक्रमित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।