Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News1656 Candidates Set to Attend BPSC Exam in Hilsa Complete Preparations Underway

हिलसा में रैन बसेरा और मंदिर बना परीक्षार्थियों का सहारा

हिलसा के 2 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 1656 अभ्यर्थी हिलसा में रैन बसेरा और मंदिर बना परीक्षार्थियों का सहारा हिलसा में रैन बसेरा और मंदिर बना परीक्षार्थियों का सहारा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 12 Dec 2024 08:56 PM
share Share
Follow Us on

हिलसा के 2 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 1656 अभ्यर्थी दोपहर बाद से ही परीक्षार्थियों का पहुंचना हुआ शुरू फोटो : हिलसा02-हिलसा नगर परिषद के रैन बसेरा में ठहरे बीपीएससी अभ्यर्थी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा(बीपीएससी) को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर लिया गया है। इसके लिए हिलसा के रामबाबु हाईस्कूल एव मई उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रामबाबु हाईस्कूल में 1044 एवं मई परीक्षा केंद्र पर 612 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों केन्द्रों पर कुल 1656 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गुरुवार को दोपहर बाद से ही परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। होटल नहीं मिला तो रैन बसेरा और मंदिर परीक्षार्थियों का सहारा बना। एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि 11 बजे तक केन्द्र पर पहुंच जाना है। उसके बाद से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र पर छपे बार कोर्ड व क्यूआर कोड स्कैन कर फोटो व पहचान पत्र का मिलान करने के बाद प्रवेश मिलेगा। भर गये होटल के कमरे: अभ्यर्थियों की भीड़ से शहर के सभी होटल व रेस्टूरेंट के कमरे फूल हो गये हैं। कई अभ्यर्थी कमरों के लिए इधर-उधर भटकते दिखे। बाद में रैन बसेरा व माता महाकाली मंदिर की शरण ली। दोनों स्थानों पर सैकड़ों परीक्षार्थी ठहरे हैं। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि मौसम खराब है। होटल नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। कई निजी मकान के मालिक भी परीक्षार्थियों को ठहरा रहे हैं और बदले में मनमाना किराया वसूल रहे हैं। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व महाकाली मंदिर के संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शहर के लोगों को अभ्यर्थियों को सुविधा देनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें