Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News12-Year-Old Boy Killed by Scary Scorpio During Holi Celebration Locals Block Road for 2 Hours

होली खेल रहे 12 साल के मासूम को स्कार्पियों ने कुचला, मौत

होली खेल रहे 12 साल के मासूम को स्कार्पियों ने कुचला, मौत होली खेल रहे 12 साल के मासूम को स्कार्पियों ने कुचला, मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 16 March 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
होली खेल रहे 12 साल के मासूम को स्कार्पियों ने कुचला, मौत

होली खेल रहे 12 साल के मासूम को स्कार्पियों ने कुचला, मौत नाराज लोगों ने दो घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही रोकी शेखपुरा-बरबीघा एनएच पर राजोपुर के समीप हुआ हादसा फोटो 16 शेखपुरा 01 - शेखपुरा-बरबीघा मार्ग पर राजोपुर के पास सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली खेल रहे एक मासूम को तेज रफ्तार स्कार्पियों ने कुचल डाला। रफ्तार इस कदर बेकाबू थी कि 11 साल का मासूम अंकुश कुमार गाड़ी के साथ करीब 30 फीट दूर तक घसीटता चला गया। बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना शनिवार की दोपहर में शेखपवुरा-बरबीघा एनएच पर राजोपुर गांव के पास हुई है। मृत बालक गांव निवासी अमरजीत पासवान का पुत्र था। घटना के बाद ग्रामीण भड़क उठे और सड़क जाम कर शेखपुरा - बरबीघा एनएच पर गाड़ियों का आवागमन को बाधित कर दिया। हादसे और सड़क जाम की सूचना पाकर हथियावां थाने की लिस पहुंची। शुरुआत में पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। बाद में थानाध्यक्ष विजय कुमार द्वारा चालक पर सख्त कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया तो ग्रामीण मान गये। उसके बाद गाड़ियों की आवाजाही बहाल हो गयी। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों को काफी फजीहत उठानी पड़ी। इस संबंध में हथियावां थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हिट एंड रन के मामले में चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा। सड़क पार करने के दौरान हादसा: बालक अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे होली मना रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोस्त को गुलाल लगाने के लिए बालक सड़क पार कर रहा था। तभी, बरबीघा की ओर से बेकाबू रफ्तार में आ रही स्कार्पियो की चपेट में बालक आ गया। जबतक लोग दौड़ते, तबतक चालक वाहन लेकर शेखपुरा की ओर भाग निकला। हादसे की खबर परिजन को लगी तो घर में चीख पुकार मच गई। मां अपने मासूम पुत्र के मृत शरीर को देखकर सदमे में चली गई तो परिवार के अन्य लोगों का भी रो - रोकर हाल बेहाल हो गया। वहीं, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और होली की खुशियां मातम में बदल गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।