भारत गौरव ट्रेन से करें तीर्थ स्थानों का भ्रमण
7 ज्योर्तिलिंगों व शिरडी के साईं बाबा मंदिर में होगा दर्शन भारत गौरव ट्रेन से करें तीर्थ स्थानों का भ्रमण भारत गौरव ट्रेन से करें तीर्थ स्थानों का भ्रमण
7 ज्योर्तिलिंगों व शिरडी के साईं बाबा मंदिर में होगा दर्शन 12 दिवसीय यात्रा के खर्च करने होंगे 24 हजार रुपये फोटो: आईआरसीटीसी-बिहारशरीफ में पर्यटन ट्रेन के बारे में जानकारी देते मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुजुर्गों को तीथ स्थानों का भ्रमण करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से भारत गौरव ट्रेन चलायी जाएगी। इस यात्रा में देश के सात ज्योर्तिलिंगों व शिरडी के साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। 12 दिन की इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 24 हजार 330 रुपये देने होंगे। यह यात्रा पांच जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी। नालंदा के लोग बिहारशरीफ या राजगीर में भी इस ट्रेन पर सवार हो सकते हैं। आईआरसीटीसी, पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन झारखंड के झारसुगोड़ा से खुलेगी। गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से यात्री इसपर सवार हो सकते हैं। स्लीपर कोच की इस ट्रेन में कुल 550 सीटें हैं। इनमें से 250 सीट आरक्षित हो चुकी है। इसके माध्यम से यात्री उज्जैन के ओंकारेश्वर व महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, सोमनाथ ज्योर्तिलिंग, द्वारिका के द्वारिकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, भीमाशंकर, नासिक के ऋयम्बकेश्वर ज्योर्तिलिंग आदि स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे। रहने, खाने, घूमने आदि के लिए अलग से कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी। इच्छुक लोग आईआरसीटीसी की बेवसाइट या दिये गये नंबरों पर संपर्क कर टिकट बुक कर सकते हैं। मौके पर ऋषिकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।