शेखपुरा के 1044 लोगों ने दी कोरोना को मात

शेखपुरा के 1044 लोगों ने दी कोरोना को मात शेखपुरा के 1044 लोगों ने दी कोरोना को मात शेखपुरा के 1044 लोगों ने दी कोरोना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 2 May 2021 08:00 PM
share Share

शेखपुरा के 1044 लोगों ने दी कोरोना को मात

रविवार को जिले में मिले 318 पॉजिटिव मरीज

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

बीते दो दिनों में जिले में कुल 433 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। शनिवार को जहां 115 पॉजिटिव मरीज मिले तो रविवार को 318 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राहत यह कि अबतक जिले के 1044 लोगों ने कोरोना को मार देकर ठीक हो चुके हैं।

पॉजिटिव मिले इन मरीजों में पटना से दो दिन में आरटीपीसीआर की जांच में ही सिर्फ 265 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा एंटीजेन किट की जांच में शेखपुरा में 21, अरियरी में एक, बरबीघा में 13 और शेखोपुरसराय में 18 मरीज मिले हैं। जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा दो हजार को पार कर 2312 पहुंच गया है। इनमें से 1044 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने में भी सफलता पाई है। वहीं, जिला में अबतक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 42,351 लोगों को तो फुल डोज 8,657 लोगों को लग चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें