बिन्द में अलग-अलग मामलों के 10 आरोपित गिरफ्तार
महमुदाबाद गांव में खेत में शौच करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।
बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 10 आरोपितों को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि महमुदाबाद गांव में शनिवार की शाम खेत में शौच करने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें चार लोग जख्मी हो गये थे। दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इस मामले में राजीव पासवान, गौतम कुमार, श्री पासवान, अदालत पासवान और बाल्मिकी पासवान को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह शराब के नशे में हंगामा कर रहे पूना जमादार, सोनू जमादार, मिंटू यादव, उपेन्द्र दास व रामचंद्र राम को पकड़ा गया। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।