Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Yellow alert for heat wave in these districts including Patna, chances of rain in most districts on May 15

Bihar Weather: पटना समेत इन जिलों में लू का येलो अलर्ट, 15 मई को अधिकांश जिलों में बारिश के आसार

अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। 14 मई तक प्रदेश के अधिकतर शहरों में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: पटना समेत इन जिलों में लू का येलो अलर्ट, 15 मई को अधिकांश जिलों में बारिश के आसार

Bihar Weather:बिहार में गर्मी की आफत शुरू हो गयी है। पटना, गोपालगंज सहित राज्य के आठ जिलों में सोमवार को लू चलने की चेतावनी है। वहीं शेष जिलों का मौसम गर्म बना रहेगा। इस दौरान लोगों को वास्तविक तापमान से लगभग 5 डिग्री अधिक का अनुभव होगा। मौसम विभाग ने सोमवार को पटना, सारण, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, भागलपुर और बांका में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। 14 मई तक प्रदेश के अधिकतर शहरों में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। रविवार को मोतिहारी लू की चपेट में रहा। वहीं ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। गर्मी को देखते हुए राज्य से अधिकाशं जिलों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

15 मई को अधिकतर जिलों में बारिश के आसार

मौसम का गर्मी वाला टॉर्चर 14 मई तक जारी रहेगा। 15 मई को राज्य के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गयी है। इनमें राजधानी पटना भी शामिल है। बारिश होने पर गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद जताई गयी है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी गयी है। बारिश होने की संभावना की स्थिति में किसानों को खेती बारी की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी गयी है क्योंकि बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

गर्मी से बदला स्कूलों का टाइम

राज्य में गर्मी की भीषणता को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी का समय साढ़े 12 बजे से घटाकर साढ़े 11 बजे कर दिया गया है। आंगनबारी केंद्रों का संचालन भी इसी समय तक किया जाएगा। फिलहाल यह व्यवस्था 17 मई तक लागू रहेगी। उससे बाद मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन के स्तर से निर्णय लिया जाएगा। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें