Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather will change from today cold and fog will increased said imd

Bihar Weather Report: आज से बिहार में बदल जाएगा मौसम, पछुआ हवाएं बढ़ाएगी ठंड; कोहरे का भी असर

Bihar Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश का कोई सिस्टम नहीं है। हवा का पैटर्न अगले एक दो दिनों तक तापमान को नीचे लाएगा फिर से तापमान ऊपर चढ़ेगा। राज्य में एक हफ्ते बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी की स्थिति बनेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 30 Dec 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Report: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में सोमवार से बदलाव के आसार है। हालांकि, यह बदलाव दो-तीन दिन ही दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार पटना जिला का तापमान दो दिनों में चार डिग्री तक नीचे आ सकता है। प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी भागों में पछुआ के प्रभाव में ठंड में तेजी से बढ़ोतरी दिखेगी। तीन-चार दिनों के बाद एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थित बनने से फिर से तापमान में बढ़ोतरी आएगी। इस लिहाज से अगले एक हफ्ते तक पटना सहित राज्यभर में तापमान के उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश का कोई सिस्टम नहीं है। हवा का पैटर्न अगले एक दो दिनों तक तापमान को नीचे लाएगा फिर से तापमान ऊपर चढ़ेगा। राज्य में एक हफ्ते बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी की स्थिति बनेगी।

हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहेगा

सोमवार को सुबह के समय पटना सहित अधिसंख्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहेगा। दिन-रात पछुआ के प्रवाह से थोड़ी कनकनी का असर बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार वाल्मीकि नगर, बक्सर व अगवानपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस जबकि 8.3 डिग्री सेल्सियस के साथ अगवानपुर (सहरसा) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना का अधिकतम पारा 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में आंशिक बादलों की आवाजाही बनी रही। 29.2 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव रहा। दिन में धूप निकलने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।

शीत दिवस की स्थिति बनने लगी थी

पटना में हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में घना कोहरा और पछुआ के प्रभाव से शीत दिवस की स्थिति बनने लगती थी। अब तक राज्य के छह से सात जिलों में कोल्ड वेव या कोल्ड वेव जैसे हालात बन जाते थे। इस बार न्यूनतम और अधिकतम तापमान की स्थिति सामान्य से ऊपर बनी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें