Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather will change and heat will increase rain activity during navratri

Bihar Weather: चढ़ेगा तापमान और पड़ेगी उमस वाली गर्मी, बिहार में फिर कब होगी बारिश

Bihar Weather: सोमवार से आसमान साफ होगा। लेकिन, बीच-बीच में आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। नवरात्र के शुरू के दिनों में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने के आसार हैं। कलश स्थापना के शुरुआती दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Sep 2024 05:57 AM
share Share

Bihar Weather: पटना समेत पूरे राज्य में सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे अधिकतम तापमान चढ़ेगा और उमस वाली गर्मी से लोगों का सामना होगा। मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार से आसमान साफ होगा। लेकिन, बीच-बीच में आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। नवरात्र के शुरू के दिनों में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने के आसार हैं। कलश स्थापना के शुरुआती दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा बारिश रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। सीतामढ़ी में सबसे अधिक 69.4, पूर्वी चंपारण में 57.2, खगड़िया में 32.9, भोजपुर में 30.6, लखीसराय में 28.8 मिलीमीटर बारिश हुई। 27 शहरों का अधिकतम पारा चढ़ा मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 27 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 35 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा।

पटना में बादलों के बीच अधिकतम पारा चढ़ा

रविवार को सुबह से ही पटना में बादलों की आवाज लगातार जारी रही। अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम पारा 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना में रविवार को 15.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

अब 19 प्रतिशत रह गई बारिश की कमी

बिहार में 24 से 29 सितंबर के बीच प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने के कारण ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई। इसी कारण मानसून की औसत बारिश की कमी 28 से घटकर 19 रह गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें