Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather update pre monsoon season to start in Bihar IMD rain prediction in these districts

Bihar Weather: बिहार में शुरू होने वाला प्री-मॉनसून सीजन, इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार में 1 मार्च से प्री-मॉनसून सीजन शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस दिन पटना, बेगूसराय, भागलपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSun, 23 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: बिहार में शुरू होने वाला प्री-मॉनसून सीजन, इन जिलों में बारिश के आसार

Bihar Weather Update: बिहार में प्री-मॉनसून सीजन शुरू होते ही बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में 1 मार्च से प्री-मॉनसून सीजन शुरू होता है। इस दिन 13 जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आठ जिलों के 29 शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश भागलपुर शहर में 13.3 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा शेष शहरों में 12.8 से 1.2 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई।

अगले दो दिनों तक सूबे के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है। रविवार को 11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश के सबसे ठंडा शहर सहरसा का अगवानपुर रहा। वहीं 31.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर खगड़िया रहा।

1 मार्च को इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च को पटनाप, मुंगेर और खगड़िया जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की चेतावनी है।

रविवार को इन शहरों में हुई बारिश

भागलपुर जिले के भागलपुर, सोनहौला, नौवगछिया, गोपालपुर, बिहपुर व कहलगांव में, कटिहार जिले के कुर्सेला, कटिहार, बारसोई, कदवा, बलरामपुर, कोढ़ा, बरारी, मानसी व अमदाबाद में, बेगूसराय जिले के मटिहानी में, मुंगेर जिले के मुंगेर, तारापुर, असरगंज व मुंगेर सदर में, खगड़िया जिले के खगड़िया, बेलदौर, मानसी व परबत्ता में, बांका जिले के शंभूगंज में, मधेपुरा जिले के उदय किशनगंज व अलाल नगर में और पूर्णिया जिले के पूर्णिया में हल्की बारिश हुई।

न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

प्रदेश के 29 शहरों में रविवार को हल्की बारिश हुई। जबकि शेष शहरों में आंशिक बादल छाए रहे। इस कारण 30 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं 32 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। पटना के अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें