Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Update Mausam change cold feeling starts dense fog alert in few areas

Bihar Weather: सुबह-शाम ठंड का एहसास, उत्तर बिहार में घने कोहरे का अलर्ट, लोग हो रहे बीमार

उत्तर बिहार के जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत सभी जिलों के तापमान में गिरावट हुई है। सुबह और शाम ठंड लगने लगी है। अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 Nov 2024 07:41 AM
share Share

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अपना गियर बदल दिया है। सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट आई है। राजधानी पटना में न्यूनतम पारा गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। वहीं, सुबह के समय धुंध की चादर भी दिखने लगी है। मौसम बदलने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं, अस्पतालों में सर्दी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 नवंबर तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में मध्यम से घना स्तर का कोहरा (कुहासा) छाए रहने की आशंका है। वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है। राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में भी सुबह के समय धुंध की हल्की चादर दिख रही है। आगामी दिनों में कोहरे के और घने होने की आशंका है।

मुजफ्फरपुर : मौसम बदलने से बढ़ रहे सर्दी-बुखार के मरीज

मौसम बदलने से वायरल बुखार ने जोर पकड़ लिया है। अस्पतालों में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की लाइन लग रही है। मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मेडिसिन के डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा सूखी खांसी के मरीज आ रहे हैं। सुबह और शाम में सापेक्षिक आर्द्रता की मात्रा शत-प्रतिशत रहने के कारण कोहरा का असर गहराने लगा है। सुबह में काफी देर तक धुंध रह रही है। वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि मुजफ्फरपुर में अगले दो-तीन दिन बाद तापमान गिरने से रातें और अधिक सर्द होने का अनुमान है।

भागलपुर में पारा गिरने के आसार

पूर्वी बिहार के भागलपुर शहर में रात का पारा गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी शुष्क दौर जारी रहेगा। हालांकि, दिन और रात के तापमान में गिरावट होती रहेगी। भागलपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है। 16 नवंबर से पछुआ हवा की गति बढ़ने से आसमान साफ होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें