Bihar Weather: पटना समेत 11 शहरों का पारा गिरा, ट्रेनों और विमानों की लेटलतीफी जारी
बिहार के 11 शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान में कमी आई। छपरा में सबसे कम 9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। सहरसा में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
Bihar Weather Today: बिहार में ठंड का सितम जारी है। बुधवार को कोहरे में आंशिक कमी आई जिससे पटना सहित कई जिलों में धूप खिली। हालांकि हवाओं में कनकनी की वजह से ठंड की स्थिति बनी रही। ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। बुधवार को मगध एक्सप्रेस, विक्रशमिला जैसी सात ट्रेनें ज्यादा लेट रहीं। हालांकि, कोहरे में कमी से तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के परिचालन में थोड़ा सुधार आया। पटना एयरपोर्ट पर 6 विमान देरी से आए और गए।
बिहार में बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान छपरा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री रहा। सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य सभी शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को विभूति सुपरफास्ट ट्रेन सात घंटे 28 मिनट, मगध एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे 30 मिनट, फरक्का मेल तीन घंटे 20 मिनट, विक्रमशिला एक्सप्रेस 50 मिनट, अकालतख्त 40 मिनट की देरी से रहीं। श्रमजीवी एक्सप्रेस भी 20 मिनट की देरी से पटना पहुंची।
11 शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी
बुधवार को पटना सहित 11 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई। इसमें पटना में 0.1 डिग्री, गया में एक डिग्री, औरंगाबाद में 0.8 , छपरा में 0.4 , वाल्मीकिनगर में 0.2 डिग्री, जीरादेई में 0.2 डिग्री, गोपालगंज में 0.5 , मोतिहारी में एक, अरवल में 1.1 डिग्री और सासाराम में 0.8 डिग्री तापमान नीचे आया। वहीं, 16 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। इनमें मधुबनी में 0.7, दरभंगा में 0.2, नालंदा में 1.8 डिग्री, शेखपुरा में दो, जमुई में 4.3, बांका में 4.2, भागलपुर में 2.9 डिग्री शामिल है।
पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को पहला विमान सुबह 10 बजे के बजाय पौने 10 बजे ही पहुंच गया। हालांकि अन्य विमानों में 6ई 5104 दिल्ली पटना 20 मिनट, एसजी 8721 दिल्ली पटना दो घंटे 25 मिनट, एसजी9751 दिल्ली पटना एक घंटे चार मिनट की देर से पहुंचे। 6ई 2695 दिल्ली पटना और 6ई 6451 बेंगलुरु पटना आंशिक देर के साथ पहुंचे।