Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Today rain occured in 10 districts including Patna

Bihar Weather: पटना सहित 10 जिलों में हुई बूंदाबांदी, जानिए मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में रविवार को बारिश का दौर रहा। पटना समेत 10 जिलों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक सप्ताह के भीतर ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाSun, 12 Jan 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Today: पटना सहित बिहार के 10 जिलों में रविवार की शाम को बूंदाबांदी हुई। सोमवार को सुबह के समय पूरे सूबे में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। रविवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, दो-तीन दिनों के बाद पूरवा हवा का रुख पछिया में बदलने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। यानी कनकनी बढ़ेगी।

रविवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 5 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रहा। रविवार की शाम में पटना, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी जिले के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।

ये भी पढ़ें:पटना में ठंड के चलते 15 जनवरी तक स्कूल बंद, डीएम ने तीन दिन और बढ़ाई अवधि

ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी और अपराह्न साढ़े तीन बजे तक संचालित की जा सकती हैं। इस संबंध में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है। इससे पूर्व भीषण ठंड के मद्देनजर 11 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें