Bihar Weather: पटना सहित 10 जिलों में हुई बूंदाबांदी, जानिए मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में रविवार को बारिश का दौर रहा। पटना समेत 10 जिलों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक सप्ताह के भीतर ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं।
Bihar Weather Today: पटना सहित बिहार के 10 जिलों में रविवार की शाम को बूंदाबांदी हुई। सोमवार को सुबह के समय पूरे सूबे में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। रविवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, दो-तीन दिनों के बाद पूरवा हवा का रुख पछिया में बदलने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। यानी कनकनी बढ़ेगी।
रविवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 5 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रहा। रविवार की शाम में पटना, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी जिले के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी और अपराह्न साढ़े तीन बजे तक संचालित की जा सकती हैं। इस संबंध में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है। इससे पूर्व भीषण ठंड के मद्देनजर 11 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था।