बिहार में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 10 जिलों में रविवार शाम बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में ठंड के बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली है।
Bihar Weather Today: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में ठंड के बीच बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने पटना से लेकर गोपालगंज और पश्चिम चंपारण तक रविवार शाम को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस संबंध में 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से रविवार शाम में जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार पटना, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबी जिले के कुछ इलाकों में हल्के दर्जे की बरसात हो सकती है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में बारिश का दौर कुछ घंटे ही रहेगा। इसके बाद फिर से मौसम सामान्य हो जाएगा। 13 जनवरी के बाद बरसात की चेतावनी नहीं है। रविवार को भी कहीं भी भारी बारिश का अनुमान नहीं है। हालांकि, सोमवार को कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है।
दूसरी ओर, राज्य में ठंड का सितम जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर रोहतास जिले के डेहरी में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। छपरा, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद और अरवल जिले में भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।