Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Today rain alert amid cold Mausam changes in Patna and other cities

बिहार में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 10 जिलों में रविवार शाम बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में ठंड के बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 12 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Today: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में ठंड के बीच बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने पटना से लेकर गोपालगंज और पश्चिम चंपारण तक रविवार शाम को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस संबंध में 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से रविवार शाम में जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार पटना, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबी जिले के कुछ इलाकों में हल्के दर्जे की बरसात हो सकती है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में बारिश का दौर कुछ घंटे ही रहेगा। इसके बाद फिर से मौसम सामान्य हो जाएगा। 13 जनवरी के बाद बरसात की चेतावनी नहीं है। रविवार को भी कहीं भी भारी बारिश का अनुमान नहीं है। हालांकि, सोमवार को कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:तीन दिन में 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, छाया रहेगा कोहरा; बिहार में मौसम का हाल

दूसरी ओर, राज्य में ठंड का सितम जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर रोहतास जिले के डेहरी में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। छपरा, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद और अरवल जिले में भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें