Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather today IMD rain cold forecast Mausam update Patna Muzaffarpur Bhagalpur

Bihar Weather: कहीं होगी बारिश तो कहीं गिरेगा पारा, जानें बिहार में मौसम का हाल

बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर कहीं छिटपुट बरसात तो कहीं तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत अधिकतर जिलों में आसमान साफ रहने का अनुमान है। तापमान में उतार चढ़ाव संभव है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाै/मुजफ्फरपुर/भागलपुरTue, 14 Jan 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Today: बिहार के मौसम में अगले तीन दिनों तक कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव थोड़ा बहुत हो सकता है। अधिकतर जिलों में आसमान साफ रह सकता है। हालांकि, मुजफ्फरपुर समेत कुछ आसपास के क्षेत्र में बादलों की आवाजाही से छिटपुट बारिश हो सकती है। पूरे बिहार में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। वहीं, भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में रात के समय ठंड में मंगलवार से बढ़ोतरी होने की आशंका है।

सोमवार को पटना समेत अधिकतर जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और अधिकतम पारे में गिरावट आई। मुजफ्फरपुर जिले में अगले 24 घंटे के भीतर आसमान में छिटपुट बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहेगा। दिन में धूप निकलेगी, लेकिन बादल आते-जाते रहेंगे। पछिया हवा चलने का भी अनुमान है। न्यूनतम पारा 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बी रहने का अनुमान है।

भागलपुर में गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मकर संक्रांति यानी मंगलवार की रात में पश्चिमी विक्षोभ से जहां पहाड़ों में बर्फबारी होगी, वहीं भागलपुर में रात के समय ठंड बढ़ेगी। सोमवार को तापमान में उछाल आने के बाद ठंड में कमी देखी गई। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो से ढाई डिग्री और बुधवार को एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें