Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Today IMD heavy rain lightning orange alert in Gaya Bhojpur other districts

Bihar Weather: गया, भोजपुर समेत इन जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather Today: पटना मौसम केंद्र ने तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट जारी कर गया, भोजपुर समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गुरुवार शाम तक झमाझम बारिश के साथ ठनका गिरने की आशंका जताई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 Aug 2024 03:00 PM
share Share

Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून अपने चरम पर है। मौसम विभाग ने गुरुवार को तात्कालिक पूर्वानुमान जारी कर दक्षिण बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गया, भोजपुर (आरा), औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ठनका गिरने की आशंका है। पटना मौसम केंद्र ने गुरुवार दोपहर को ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके अलावा उत्तर बिहार के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके तहत पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में भारी बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। इस सप्ताह राज्यभर में अच्छी बरसात होने की संभावना है। पिछले महीने मॉनसून के कमजोर पड़ने से करीब 20 दिनों तक झमाझम बारिश नहीं हुई थी। इससे कई जिलों में सुखाड़ की आशंका पैदा हो गई थी। हालांकि, बीते सप्ताह मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया, जिससे बारिश का आंकड़ा पटरी पर आने लगा है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पटना से बेतिया तक झमाझम के आसार

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 14 अगस्त तक झमाझम बारिश का दौर चलता रहेगा। इस दौरान कुछ जिलों में भारी से अति भारी बरसात भी हो सकती है। शुक्रवार को राजधानी पटना समेत 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में भारी बारिश की चेतावनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें