Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Today IMD heavy rain alert in five districts Mausam change with strong winds for 3 days

Bihar Weather: बिहार में 3 दिन तेज हवाओं के साथ झमाझम के आसार, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में अगले तीन दिनों तक मॉनसून फिर से सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। राजधानी पटना में भी रविवार और सोमवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Sep 2024 12:09 AM
share Share

Bihar Weather Today: बिहार में शनिवार से अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। तीन मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बिहार समेत पूर्वी भारत में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावा है। इससे राज्य के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। शनिवार को दक्षिण और उत्तर-पूर्व बिहार की कुछ जगहों पर गरज एवं तड़क के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान नवादा, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा और लखीसराय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दरसअल, अभी देश में दो मौसमी सिस्टम बने हुए हैं। इस सीजन का तीसरा डिप्रेशन मध्य प्रदेश के उत्तर में था, जो उत्तर-पूर्वी दिशा में मुड़कर उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ था। शुक्रवार को वह उत्तर प्रदेश के कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य की अधिकतर जगहों पर बारिश होगी। मगर गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर में भारी बारिश की आशंका है।

इसके बाद सोमवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के पश्चिमी एवं मध्य भाग के कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि, 17 सितंबर के बाद मॉनसून संबंधी गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।.

पटना में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी पटना में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है। रविवार और सोमवार को मध्यम दर्जे की बरसात होने के आसार हैं। मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आएगी, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें