Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Report imd said rain in patna bhojpur munger banka and bhagalpur

छाता लेकर ही घर से निकलें, बिहार में आज कहां-कहां बारिश के आसार; IMD ने बताया

Weather Report : वहीं उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम एवं पटना सहित दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। इधर मौसम का मिजाज बदलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 28 Aug 2024 12:26 AM
share Share

Weather Report : पटना सहित प्रदेश में मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान पटना में जहां हल्की बारिश हुई, वहीं 13 जिलों मध्य से हल्के स्तर की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को छपरा, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम एवं पटना सहित दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। इधर मौसम का मिजाज बदलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई।

जमुई, मुजफ्फरपुर, बक्सर में हुई झमाझम बारिश मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मानसून सक्रिय रहने के कारण प्रदेश के 14 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान जमुई, मुजफ्फरपुर और बक्सर में झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर में 11.4, जमुई में 26, बक्सर में 14, औरंगाबाद में 3, कटिहार व रोहतास में 2.5, अरवल में 9, बांका व शेखपुरा में 1 मिलीमीटर बारिश हुई।

पटना में हुई हल्की बारिश, तापमान गिरा

राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। इस दौरान दिनभर बूंदाबांदी होती रही। अहले सुबह राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। जिस कारण अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजधानी का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि पटना में 3.5 एमएम बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें