Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar weather report cold and fog will increase in two or three days said imd

Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम, दो-तीन दिनों में और बढ़ेगा ठंड; कोहरे का भी दिखेगा असर

Bihar Weather: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में पारा गिरा है और लोगों को सिहरन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार से बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 07:08 AM
share Share

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट ले ली और सुबह तथा रात के वक्त अब लोगों को ठीक-ठाक ठंड का अनुभव हो रहा है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठंडी हवाओं का प्रसार बिहार सहित देश के विभिन्न मैदानी इलाकों में हुआ है। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में पारा गिरा है और लोगों को सिहरन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार से बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं। उत्तर बिहार के कुछ शहरों में घना कोहरा रहेगा। सुबह में दृश्यता 1000 मीटर से भी कम हो सकती है।

ठंड में बढ़ोतरी से इस सीजन में पहली बार बिहार के किसी शहर का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आया है। रविवार को डेहरी (रोहतास) में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। पटना सहित 19 शहरों का अधिकतम तापमान भी रविवार को नीचे आया। गया में एक डिग्री, पटना में 0.8 डिग्री, नालंदा में एक डिग्री, डेहरी में 1.3 डिग्री, मोतिहारी में 1.5 डिग्री अधिकतम तापमान में कमी आई।

बिहार में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है। दिन में मौसम थोड़ा सामान्य रहता है लेकिन शाम के वक्त सूर्य ढलने के बाद कनकनी बढ़ जाती है। राज्य के कई जिलों में रात के वक्त तापमान में और भी अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है। कई जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और आसपास के समुद्र तल से औसत डेढ़ किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा एक और चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व बांग्लादेश और उसके पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत डेढ़ किलोमीटर ऊपर मौजूद है। इसके प्रभाव से आने वाले 2-3 दिनों में बिहार में मौसम बदलेगा और ठंड भी बढ़ेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें