Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather forecast today IMD Rain warning in 13 districts including Patna

Bihar Weather: छाता लेकर निकले हम! पटना समेत 13 जिलों में आज बारिश की चेतावनी

पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है। दिन में ठंड तेज होगी और रात में कमी हो सकती है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSat, 28 Dec 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Today: बिहार में ठंड के मौसम के बीच 13 जिलों में गरज एवं तड़क के साथ शनिवार को बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। हालांकि प्रदेश के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। लेकिन बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। 48 घंटे तक दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 9 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज और सबसे गर्म शहर 29.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। वहीं 29 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। राजधानी के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। पटना का अधिकतम तापमान 26.2 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इन जिलों में बारिश के आसार :

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। किसानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

साल खत्म होने को है, नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड

बिहार में मौसम के तेवर इस बार बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। साल खत्म होने को है और अभी तक राज्य के लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास नहीं हुआ है। दिन में तो लोग तीखी धूप का सामना कर रहे हैं। हाड़ कंपाने वाली ठंड कब पड़ेगी, इसका अभी सिर्फ इंतजार ही चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें