Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Forecast IMD Monsoon active in South Bihar for four days then heavy rain in Kosi Seemanchal

Bihar Weather: चार दिन दक्षिण बिहार में जमकर बरसेगा मॉनसून, फिर कोसी-सीमांचल में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के दक्षिणी जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद मॉनसून का प्रभाव कोसी और सीमांचल के जिलों में नजर आएगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 Aug 2024 05:27 PM
share Share

Bihar Weather Monsoon Forecast: बिहार में अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके बाद मॉनसून का रुख कोसी और सीमांचल क्षेत्र में शिफ्ट हो जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार 16 अगस्त से 19 अगस्त तक कैमूर, गया, औरंगाबाद, रोहतास समेत आसपास के जिलों में मॉनसून के मेहरबान रहने की संभावना है। शुक्रवार को दक्षिण बिहार तो शनिवार को राज्यभर में वज्रपात यानी ठनका गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

पटना मौसम केंद्र की ओर से गुरुवार को जारी पू्र्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को पटना, गया, बेगूसराय, औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही 14 जिलों में ठनका का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके बाद शनिवार को पूरे बिहार में वज्रपात का खतरा बना रहेगा। साथ ही गया और नवादा में भारी बारिश का अलर्ट है।

रविवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद तो सोमवार को इन तीनों के साथ गया जिले में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। चार दिन दक्षिण बिहार में मेहरबान रहने के बाद इस क्षेत्र में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद कोसी और सीमांचल के जिलों में फिर से तेज बरसात का दौर शुरू होगा। 20 और 21 अगस्त को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुछ एक जगहों को छोड़कर राज्य भर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को सीतामढ़ी में सर्वाधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी पटना में दिन का पारा 35 डिग्री रहा। पटना शहर में शुक्रवार को बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन और बूंदाबांदी की संभावना भी बन रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख