दक्षिण बिहार में दो दिन जमकर बरसेगा मॉनसून, गया समेत 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
पटना, गया, भोजपुर समेत दक्षिण बिहार के जिलों में दो दिन मॉनसून एक्टिव रहेगा। इससे सात जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
बिहार के दक्षिणी जिलों में मंगलवार और बुधवार को जमकर बारिश होने के आसार हैं। पटना, गया समेत आसपास के जिलों में दो दिन मॉनसून सक्रिय रहेगा। इससे इन इलाकों में लगातार बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम और दक्षिण भाग के जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, उनमें रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर और नवादा शामिल हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मॉनसून कमजोर रहा। इस कारण दक्षिण बिहार के कुछ और मध्य भाग के एक-दो स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश ही हुई। हालांकि सोमवार को पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज रहा।
इस साल 45 फीसदी कम बारिश
मुजफ्फरपुर। इस बार मॉनसून की बेरुखी ने अन्नदाताओं की नींद उड़ा दी है। खेतों में नमी बनाए रखने के उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ रही है, तो जेब पर भी बोझ बढ़ता जा रहा है। किसानों को चिंता अब किसी भी धान व मक्का सहित खरीफ के अन्य फसलों को बचाने की है।
मई, जून और जुलाई में दगा देनेवाला मानसून अगस्त में भी रूठा हुआ है। इस महीने भी सामान्य से करीब 45 फीसदी कम बारिश जिले में रिकार्ड की गई है। अगस्त में औसतन 292.8 एमएम की जगह जिले में अबतक 133 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है। इस कारण खेतों से लगातार नमी गायब हो रही है। इस नमी को बनाए रखने के लिए किसान अब तक खेतों में चार से पांच बार सिंचाई कर चुके हैं। जबकि सामान्य बारिश होने पर केवल दो बार ही सिंचाई करनी पड़ती है।