पटना में चलेगी तेज हवा, 6 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; बिहार में कब से बिगड़ेगा मौसम?
मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है। कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पटना समेत अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने के आसार हैं।

Bihar Weather Forecast: बिहार में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने भागलपुर समेत 6 जिलों में शनिवार को आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। पटना समेत अन्य जिलों में इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवातीय परिसंचरण का हल्का असर बिहार के मौसम में देखा जा रहा है।
मौसम विभाग ने 8 मार्च को 8 मार्च को किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिले के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना बादल छाए रहेंगे। 9 मार्च को पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव बिहार के मौसम पर पड़ेगा। 8 और 9 मार्च को पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश की आशंका है।
वहीं, उत्तर बिहार के जिलों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में 15 मार्च तक यह दौर जारी रह सकता है। आने वाले दिनों में तापमान में तीन से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। गुरुवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे रात के समय लोगों को ठंडक महसूस हुई।