Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather forecast cold winds to increase from today temperature may go down by 3 degrees

Bihar Weather: बर्फीली हवाओं ने जोर पकड़ा, आज से और बढ़ेगी ठंड, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

बिहार में मंगलवार से कंपकंपी और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना समेत अन्य जिलों में बर्फीली पछुआ हवाएं जोर पकड़ रही हैं। इससे पारे में और गिरावट आ सकती है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाTue, 7 Jan 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Forecast: बिहार में बर्फीली पछुआ के कारण ठंड में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। सोमवार देर रात से प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हुआ, जो मंगलवार से जोर पकड़ेगा। इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मंगलवार को सुबह के समय पटना सहित प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। जिस कारण क्षैतिज दृश्यता 150 से 200 मीटर के बीच रहने के आसार हैं। हालांकि सोमवार की तरह दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छटेगा और धूप निकलने की संभावना है।

सोमवार को प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। दिन का पारा 7.7 डिग्री तक चढ़ा। इससे तीन दिनों के बाद लोगों को भीषण ठंड से राहत मिली। पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया घने कोहरे की चपेट में रहे। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 27.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी का पुपरी और सबसे ठंडा शहर 7.7 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा रहा।

ये भी पढ़ें:खराब मौसम के कारण दूसरे भी 10 विमान रद्द

तीन दिनों के बाद राजधानी वासियों को मिली भीषण ठंड से राहत

सोमवार को तीन दिनों के बाद शीतलहर जैसे हालात से राहत मिली। सुबह में घना कोहरा छाया रहा। जिस कारण क्षैतिज दृश्यता लगभग 150 से 200 मीटर के बीच रहा। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे आसमान साफ होता गया और दोपहर में सूरज के तल्ख तेवर से लोगों को राहत मिली। हालांकि सीधे सूर्य के नीचे रहने से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें