Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar weather fog and cold will increased from 23 november said imd

Bihar Weather: कोहरा बढ़ेगा और ठंड की भी पड़ेगी मार, 23 नवंबर से बिहार में धूप की तपिश होगी कम

Bihar Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, 23 नवंबर से बिहार में कोहरा और बढ़ सकता है और ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। अभी दिन में ज्यादातर जिलों में धूप खिलने की वजह से दिन के वक्त ठंड का एहसास नहीं हो रहा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 21 Nov 2024 07:05 AM
share Share

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को सुबह के समय मध्यम से हल्के स्तर का कोहरा या धुंध छाया रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने अनुमान जताया था कि इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे के अलावा राज्य में ठंड का असर दिखने लगा है। खासकर सुबह और रात के वक्त ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज दिन के समय मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 नवंबर से बिहार में कोहरा और बढ़ सकता है और ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। अभी दिन में ज्यादातर जिलों में धूप खिलने की वजह से दिन के वक्त ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 23 नवंबर के बाद धूप की तपिश कम पड़ सकती है जिससे ठंड में थोड़ा इजाफा होगा।

बिहार में कोहरे और हल्की ठंड के बीच प्रदूषण की भी जबरदस्त मार है। शाम होते ही पटना में हवा के खराब होने की रफ्तार बढ़ जा रही है। बुधवार को शाम चार से 7 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक में 18 अंक की बढ़ोतरी हो गई। शाम के 4 बजे पटना का सूचकांक 258 था जो तीन घंटे बाद बढ़कर 276 पहुंच गया। इसका कारण तापमान में कमी आना और ट्रैफिक का अधिक होना है। हालांकि मंगलवार के मुकाबले पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक कम रहा, लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। सूबे के आठ शहरों में सबसे अधिक प्रदूषित शहर हाजीपुर बना हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर बक्सर है। हाजीपुर का सूचकांक बुधवार को 426 तो बक्सर का 305 रहा। वहीं पटना का सूचकांक 276 पाया गया। इन सभी जगहों पर धूलकण की मात्रा अधिक पायी गई है।

दानापुर क्षेत्र की हवा बनी जानलेवा

दानापुर क्षेत्र की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर सगुना मोड़ तक सड़कों पर धूलकण का अंबार लगा हुआ है। निर्माण कार्य और सड़क के किनारे बालू होने होने से धूलकण की मात्रा अत्यधिक हो गई है। बुधवार को दानापुर का सूचकांक 311 हो गया है। यहां की हवा बेहद खराब श्रेणी में हैं। नगर निगम क्षेत्र में पहली बार नंबर में गांधी मैदान क्षेत्र की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंची है। गांधी मैदान का सूचकांक 306 तक पहुंच गया है। समनपुरा का 291, राजवंशी नगर का 271, तारामंडल का 251 और पटनासिटी का 226 पाया गया।

ब्रह्मपुत्र, श्रमजीवी सहित आठ ट्रेनें देर से पहुंची

कोहरे के कारण बुधवार को ब्रह्मपुत्र, श्रमजीवी सहित आठ ट्रेनें देरी से पटना जंक्शन पहुंची। हावड़ा दूरंतो 6 घंटे, श्रमजीवी 43 मिनट, 02394 राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल 15 घंटे, मगध एक्सप्रेस 3 घंटे, 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 5 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें