Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather Effect of Dana continues rain forecast in 20 districts weather on Diwali IMD told

Bihar weather: दाना का असर बरकरार, इन जिलों में बारिश के आसार; दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बताया

पिछले चार-पांच दिनों में लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई जिसकी वहज से तापमान गिरावट आई और राज्य में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है। बिहार के अधिकांश जिलों में आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और यह स्थिति कम से कम 31 अक्टूबर तक बनी रहेगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 12:19 PM
share Share

Bihar Weather: चक्रवातीय तूफान दाना पहले की तुलना में काफी कमजोर पड़ गया है लेकिन बिहार में अभी इसका असर बरकार है। पिछले चार-पांच दिनों में लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई जिसकी वहज से तापमान गिरावट आई और राज्य में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है। बिहार के अधिकांश जिलों में आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और यह स्थिति कम से कम 31 अक्टूबर तक बनी रहेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिवाली तक मौसम की कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी उसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है। इस बीच कहा गया है कि अगले 48 घंटों तक राज्य के 20 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जो ताजा रिपोर्ट दी गयी है उसके अनुसार दिवाली तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। राज्य में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और इस वजह से कहीं छिटपुट वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर बिहार की तुलना में पटना और राज्य के दक्षिणी भागों का मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पूरे बिहार में सुबह और शाम को हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यह भी बताया गया है कि बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश सकती है। जिन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है उनमें पटना के अलावे भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिले शामिल हैं। इन जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की उम्मीद जताई गई है। कहीं बुंदाबांदी तो कहीं हल्के स्तर की वर्षा हो सकती है। कुछ जिलों में आगामी 2 नवम्बर तक बादल छाए रह सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें