Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar to UP and Nepal connectivity will be easy Nitish inspected Muzaffarpur Hajipur new bypass

बिहार से यूपी और नेपाल जाना होगा आसान, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बायपास का नीतीश ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के बीच फोरलेन पर 17 किलोमीटर नए बायपास का निर्माण किया जा रहा है। इससे बिहार की नेपाल और यूपी से कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी। सीएम नीतीश ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचकर इसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना/मुजफ्फरपुरThu, 22 Aug 2024 12:00 PM
share Share

बिहार की राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों से उत्तर प्रदेश और नेपाल जाना अब और सुविधाजनक होने वाला है। मुजफ्फरपुर और हाजीपुर फोरलेन पर निर्माणाधीन बायपास का काम पूरा होने के बाद कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एनएच 77 के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड के पकड़ी-पताही में निर्माणाधीन बायपास का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने परियोजना कार्य की समीक्षा की। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से फोरलेन के निर्माण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साल 2010 में ही मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बायपास के निर्माण का फैसला लिया गया था। मगर जमीन अधिग्रहण सहित अन्य समस्याओं के कारण इसका काम 2012 में शुरू हुआ था। इस फोरलेन के बचे हुए निर्माण कार्य को नवंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा के दौरान कहा कि बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं। सीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लगभग 17 किलोमीटर बायपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इससे एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में काफी कम समय लगेगा। इस पथ से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को आसानी होगी। सीतामढ़ी से सोनवर्षा जाना भी सरल हो जाएगा। साथ ही पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिलेगी। मुजफ्फरपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना भी आसान हो जाएगा। मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 527-सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जानाआसानहोजाएगा।

ट्रैफिक रोकने में छूटे पुलिस के पसीने

सीएम नीतीश ने बायपास के निर्माण कार्य के निरीक्षण के बाद सकरी सरैया स्थित तुर्की पुलिस थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नके दौरे के चलते एनएच 102 के ट्रैफिक रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए। हालांकि मुख्य सड़क पर पहले से बैरिकेडिंग की गई थी। मगर स्थानीय लोग एवं मालवाहक वाहन ब्रांच रोड से निकलते रहे। एनएच 77 के बायपास पर लगे बैरिकेडिंग पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं दिखा। बताया गया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी पोस्ट छोड़करभागनिकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख