Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar to forcibly retire incompetent laggard Police constable ASI SI sub inspector DSP above 50 years age

बिहार में 50 साल से ज्यादा उम्र के निकम्मे और फिसड्डी पुलिस वाले जबरन रिटायर होंगे

  • बिहार पुलिस 50 साल से ऊपर उम्र के निकम्मे और फिसड्डी पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने जा रही है। इसके दायरे में सिपाही से डीएसपी तक आएंगे। आधार बनेगा मेडिकल फिटनेस और ट्रैक रिकॉर्ड।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टाइम्स, अविनाश कुमार, पटनाMon, 10 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 50 साल से ज्यादा उम्र के निकम्मे और फिसड्डी पुलिस वाले जबरन रिटायर होंगे

बिहार पुलिस ने 50 साल से ज्यादा उम्र के फिसड्डी और काम के लायक नहीं रह गए पुलिस वालों को निर्धारित समय से पहले जबरन रिटायर करने का फैसला कर लिया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी, एसपी और रेल पुलिस जैसी पुलिस यूनिटों के एसपी को इस संबंध में एक निर्देश भेजकर ऐसे पुलिस वालों की लिस्ट मांगी है, जिन्हें इस साल 31 मार्च तक रिटायर किया जा सकता है। आदेश के दायरे में गंभीर बीमारियों की वजह से ड्यूटी नहीं कर पा रहे पुलिस वाले भी आएंगे। सिपाही से डीएसपी रैंक के अफसर तक की लिस्ट बनने जा रही है जिससे राज्य के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस सिपाही से लेकर डीएसपी लेवल तक के अफसरों के बीच से लिस्ट बनाने में उनके ट्रैक रिकॉर्ड को भी आधार बनाएगी। इससे पुलिस फोर्स में ये आशंका पैदा हो रही है कि पूर्वाग्रह और गलत नीयत से भी उनका नाम जबरन रिटायरमेंट की लिस्ट में डाला जा सकता है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि इस आदेश से भेदभाव होने की आशंका पैदा हो रही है। सिंह ने कहा कि इस आदेश से नौकरी जाने का डर पैदा होगा और पुलिस फोर्स के मनोबल पर खराब असर होगा।

यूपी पुलिस में 50 साल से अधिक उम्र वालों की स्‍क्रीनिंग शुरू, ये कमियां पाई गईं तो जबरन रिटायर

एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि अनफिट पुलिस वालों को रिटायर करने का फैसला इस वजह से लिया गया है ताकि बिहार पुलिस में काम करने वाले पुलिस फोर्स के मानक पर खरे उतरें और सिर्फ वो लोग फोर्स में रहें जो इसके काम के लिए फिट हैं। अफसर ने बताया कि ज्यादातर पुलिस वाले पटना में पोस्टिंग चाहते हैं जिसके लिए वो खुद की बीमारी, माता-पिता की बीमारी या पति या पत्नी की पोस्टिंग का हवाला देते हैं।

पुलिस एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि जबरन रिटायर करना केंद्र सरकार ने शुरू किया है। उनका कहना है कि फील्ड ड्यूटी करने में अनफिट लोगों से दफ्तर के कागजी काम करवाए जा सकते हैं। कोई पूरी तरह अनफिट हो और नौकरी नहीं करना चाहता तो उसे सहानूभूतिपूर्वक हटाया जा सकता है। बिहार पुलिस में लगभग एक लाख लोग काम करते हैं जिसमें 30 हजार जमादार (एएसआई), दारोगा (एसआई) और इंस्पेक्टर शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने 15 और अधिकारियों को किया जबरन रिटायर, भ्रष्टाचार के हैं आरोप

बिहार सर्विस रूल और पुलिस मैनुअल के नियमों के मुताबिक 50 साल से ऊपर उम्र के पुलिस वालों की मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच करवाई जाएगी। बोर्ड की सिफारिश पर ही लोगों को हटाने या बनाए रखने का फैसला होगा। चार साल पहले 2020 में भी इसी तरह का एक आदेश निकला था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। चुनावी साल में इस आदेश का क्या हश्र होगा, ये आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें