Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar student who went to study in Arunachal Pradesh dies Navodaya Vidyalaya students on hunger strike

अरुणाचल प्रदेश में पढ़ाई करने गए बिहार के छात्र की मौत, भूख हड़ताल पर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स

जहानाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमय मौत हो गई। जिसके बाद से उसके साथी छात्र सकते में है। नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम के तहत करण कुमार एक साल के लिए अरूणाचल प्रदेश गया था। जहां अचानक बेहोश होकर गिर गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 2 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के मकपा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमय मौत होने की सूचना के बाद छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए। साथ ही अपने दोस्त की बॉडी को देखने की मांग करने लगे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मठ निवासी छात्र करण कुमार बराबर रोड स्थित नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करता था।

वो एक साल के लिए अरुणाचल प्रदेश में पढ़ाई करने गया था। जहां अचानक गिरने से वो बेहोश हो गया। जिसके बाद इलाज के दौरान रविवार की शाम छात्र करण कुमार की मौत हो गयी। सोमवार को करण की मौत की सूचना जैसे ही मखदुमपुर स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचती है तो उसके दोस्तों का बुरा हाल हो गया। गमजदा और आक्रोशित होकर भूख हड़ताल पर बैठ गए।

इस संबंध में प्राचार्य अजीत नारायण शर्मा ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम के तहत बच्चों को बाहर के स्कूलों में भेजा जाता है। इस योजना के तहत एक साल के लिए दूसरे विद्यालय या दूसरे राज्य में भेज कर वहां के संस्कृति के बारे में बच्चे जानकारी लेते हैं। इसके तहत करण कुमार को भी अरुणाचल प्रदेश नवोदय विद्यालय में भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गयी है। इस सूचना से आहत होकर उनके साथी खाना नहीं खा रहे थे जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया और बच्चों को खाना खिलाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें