Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar police two women constables injured in misfire during training

बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही को गोली लगी, ट्रेनिंग के दौरान हुआ मिसफायर

मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान दो महिला सिपाही गोली लगने से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 8 Jan 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही बुधवार को मुजफ्फरपुर में गोली लगने से घायल हो गईं। दोनों गोपालगंज जिला पुलिस की सिपाही हैं। वह मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस के लिए आई थीं। इस दौरान मिसफायर होने से उनके पैरों में गोली लग गई। मुजफ्फरपुर टाउन डीएसपी-2 विनीता कुमारी ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घायल सिपाहियों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के सीआरपीएफ कैंप स्थित फायरिंग रेंज में बुधवार को यह हादसा हुआ। मिस फायरिंग की वजह से दोनों महिला सिपाही को गोली लग गई। ट्रेनिंग सेंटर के कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

डीएसपी अनिता कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों महिला सिपाहियों के पैरों से गोलियां निकाल दी गई हैं। डॉक्टर ने उनकी हालत को स्थिर बताया है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें