Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police SI who demanded sex from girl for not sending her jail absconded fearing arrest

जेल नहीं भेजने के नाम पर युवती से सेक्स की डिमांड करने वाला दारोगा गिरफ्तारी के डर से फरार

जेल नहीं भेजने के नाम पर एक युवती से सेक्स की डिमांड करने वाले दारोगा बलाल खां को जेल भेज दिया गया है। युवती से अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात इस दारोगा को सस्पेंड भी किया गया है।

वार्ता समस्तीपुरWed, 4 Dec 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर जिले में तैनात बिहार पुलिस के एक दारोगा को युवती से अश्लील हरकत करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी मोहम्मद बलाल खां ने युवती को एक मामले में जेल न भेजने की एवज में उसके साथ सेक्स करने की मांग की थी। पटोरी पुलिस थाने में तैनात दारोगा ने पीड़िता को अपने घर पर अकेले बुलाया और उसे सेक्स की मांग करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। युवती ने चुपके से उसका वीडियो बना दिया, जो मंगलवार को वायरल हो गया। पीड़िता की शिकायत पर दारोगा बलाल खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को बताया कि जिले के पटोरी थाना में दर्ज प्राथमिकी में एक महिला को मदद करने के नाम पर दारोगा मो.बलाल खां ने अपने आवास पर बुलाया। फिर उसने महिला के साथ अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दारोगा का एक वीडियों वायरल हुआ था। पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी दारोगा के विरुद्ध पटोरी थाने में ही एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:'जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ सेक्स करो', दारोगा का अश्लील हरकत करते VIDEO वायरल

एसपी ने कहा कि अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए दारोगा मो.बलाल खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। दूसरी ओर, थाने में प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी दारोगा फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें