Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar PACS Elections Uncontrollable Innova crushed people standing in line to vote One dead 5 injured

बिहार पैक्स चुनाव: वोटिंग के लिए लाइन में लगे लोगों को बेकाबू इनोवा ने रौंदा; एक की मौत, 5 घायल

पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना इलाके में पैक्स चुनाव के दौरान वोटिंग के लिए खड़े लोगों को इनोवा कार ने रौंद दिया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पश्चिमी चंपारणTue, 26 Nov 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के मडुआहा चौक के पास पैक्स चुनाव को लेकर मतदान करने आए करीब आधा दर्जन लोगों को एक इनोवा कार ने रौंदा दिया है। सभी लोग मडुआहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पैक्स का वोट डालने आए थे। सड़क के किनारे खड़े होकर पर्ची कटा रहे थे। तभी जगदीशपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार इनोवा कार ने रौंद दिया। इस घटना से मौक़े पर भगदड़ मची गई।

इसके बाद बेकाबू कार डाइवर्सन से जा टकराईं। घायलों में बन्हौरा के विवेक कुमार, कान्ति देवी, रामदेव यादव, सविता देवी, मनियारी के गोविंद राम और सुगान्ति देवी का नाम शामिल हैं। घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा दिया है।

वहीं इलाज के दौरान 60 वर्षीय गोविंद राम की मौत हो गई है। इस घटना में दो लोगों की स्थिति नाज़ुक बताईं जा रही है। जानकारी के अनुसार परिजन इनोवा कार को टैक्टर से खींच कर अपने दरवाजे पर ले गये। कार मालिक की पहचान कर ली गई है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच-पड़ताल में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें