बिहार पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल, दो फेज के वोटों की गिनती पूरी
बिहार में शुक्रवार को तीसरे चरण में 1439 पैक्सों में वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इससे पहले हुए दो चरणों की वोटिंग की गिनती पूरी कर ली गई है।
Bihar PACS Elections: बिहार पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होगा। इस चरण में राज्य के 1439 पैक्सों के सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। वहीं, पहले दो चरण में हुए मतदान के बाद मतों की गिनती का काम पूरा कर लिया गया है।
तीसरे चरण में 38 जिले के 132 प्रखंडों के 1439 पैक्सों में मतदान होगा। इन पैक्सों में 29 लाख 16 हजार 235 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्राधिकार सूत्रों के अनुसार तीसरे चरण में 1622 पैक्सों में चुनाव होना था। इसमें से 170 पैक्सों में निर्विरोध प्रबंध कार्यकारिणी का गठन हो गया है। यानी यहां मतदान की नौबत नहीं आई।
अन्य 13 पैक्सों में कोरम पूरा नहीं होने पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद शेष बचे 1439 पैक्सों में मतदान शुक्रवार को होगा। मतदान के ठीक बाद या शुक्रवार को मतों की गिनती होगी। बता दें कि बिहार में पैक्स चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया बीते मंगलवार से शुरू हुई थी। पहले चरण में 62 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद दूसरे चरण में 753 पैक्सों में बुधवार को मतदान हुआ।
पैक्स, प्राथमिक कृषि ऋण समितियां हैं। यह ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और कमजोर तबकों के लोगों को केंद्र में रखकर उनके आर्थिक विकास के लिए काम करती हैं। इसके जरिए सहकारी बैंकों और संस्थाओं के साथ मिलकर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने, फसल का वितरण एवं भंडारण समेत अन्य काम किए जाते हैं।