Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar PACS elections 62 percent voting in first phase miscreants clash with police in East Champaran clash in Aurangabad

बिहार पैक्स चुनाव: पहले चरण में 62% मतदान, पूर्वी चंपारण में पुलिस से उलझे उपद्रवी, औरंगाबाद में झड़प

राज्य में पैक्स चुनाव के पहले चरण में 62 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान 1346 पैक्सों में प्रबंध कार्यकारिणी के पदों के लिए वोट डाले गए। इस दौरान पूर्वी चंपारण के तिनकोनी बूथ पर पुलिस से उपद्रवी उलझ गए, औरंगाबाद में दो पक्षों में झड़प औ मारपीट हुई।

sandeep हिन्दुस्तान, सासाराम, मोतिहारी, पटनाTue, 26 Nov 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on

राज्य में पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसक घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मंगलवार को 1346 पैक्सों में प्रबंध कार्यकारिणी के पदों के लिए वोट डाले गए। पहले दिन करीब 62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के पड़री मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान मंगलवार की शाम असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की। घटना की सूचना पर एसडीएम व एसडीपीओ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच की। यहां दो पक्षों के बीच दिन में करीब तीन बार आपस में झड़प हुई थी। उधर, पूर्वी चंपारण जिले के दरपा व कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ। दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी बूथ पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

इस दौरान एक मतदाता घायल हो गया। समझाने के दौरान उपद्रवी पुलिस से भी उलझ गए। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग की। मामले में पुलिस ने पैक्स उम्मीदवार रणविजय कुमार, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के पुत्र अशोक कुमार व सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में भी पुलिस से नोकझोंक हुई। औरंगाबाद के देव और कुटुंबा में भी झड़प और मारपीट हुई। पहले चरण में 179 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन हो गया।

इसके अलावा 25 पैक्सों का मतदान स्थगित कर दिया गया। जिन पैक्सों में मतदान हुआ है, वहां मतगणना बुधवार को होगी। पहले चरण में राज्य के सभी जिलों से कुल 1550 पैक्सों में चुनाव होना था। इसमें से 179 में निर्विरोध निर्वाचन और 25 में मतदान स्थगित कर दिया गया। इसके बाद शेष बचे 1346 के लिए वोट डाले गए। बुधवार को मतगणना के बाद पहले चरण के परिणाम जारी होंगे।

753 पैक्सों में मतदान कल

दूसरे चरण में 753 पैक्सों के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए देर रात ही सुरक्षाबलों को दूसरे चरण के बूथों के लिए भेज दिया गया है। पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्र पर पहुंच गई हैं। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश दिए हैं।

एक बूथ पर दो एजेंट रख सकते हैं प्रत्याशी

पहले चरण के मतदान के दिन ही बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने स्पष्ट किया है कि कोई प्रत्याशी एक बूथ पर दो एजेंट रख सकते हैं। यानी एक से ज्यादा बूथ रहने पर प्रत्येक के लिए दो एजेंट रख सकते हैं। प्राधिकार ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें