Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar pacs election started voting in patna araria kaimur and kishaganj

Bihar Pacs Election 2024: बिहार में पैक्स चुनाव का पहला चरण, 137 प्रखंडों के 1550 पैक्सों में वोटिंग

Bihar Pacs Election 2024: पहले चरण के मतदान के ठीक अगले दिन बुधवार (27 नवंबर) को दूसरे चरण का मतदान होगा। 29 नवंबर को तीसरे, एक दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा। मतपत्र पांच रंगों में होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 26 Nov 2024 05:42 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Pacs Election 2024: बिहार के 6286 पैक्सों में चुनाव के लिए मतदान मंगलवार से शुरू होगा। मतदान पांच चरणों में होंगे। पहले चरण में 38 जिलों के 137 प्रखंडों के 1550 पैक्सों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे होगा। लखीसराय, मुंगेर और जमुई के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराने की अनुमति बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने दी है। मतदान के दिन ही मतगणना होगी। जहां मतदान के दिन मतगणना नहीं होगी, वहां ठीक अगले दिन मतगणना होगी। प्राधिकार ने मतगणना कराने के संबंध में जिलाधिकारी निर्णय लेने का अधिकार दिया है। पैक्स में अध्यक्ष सहित कुल 12 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं।

इसमें 5 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। सभी चरणों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। पहले चरण के मतदान के ठीक अगले दिन बुधवार (27 नवंबर) को दूसरे चरण का मतदान होगा। 29 नवंबर को तीसरे, एक दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा। मतपत्र पांच रंगों में होंगे।

पटना में बनाया गया कंट्रोल रूम

प्राधिकार की ओर से पटना स्थित कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में मतदान संबंधी कोई भी सूचना 0612-2215118 पर दी जा सकती है। यहां दो पालियों में अधिकारियों को तैनात किया गया है। एक मतदान दल में एक पीठासीन पदाधिकारी, तीन मतदान पदाधिकारी और एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी तैनात रहेंगे। सहकारी समितियों के कर्मी चुनाव कार्य से दूर रखे गये हैं। चुनाव कर्मियों को पहचान पत्र दिया जायेगा। पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कर्मी बूथों के लिए पहुंच गए हैं।

मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सशस्त्रत्त् बल तैनात मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त सशस्त्रत्त् बल तैनात रहेंगे। चुनाव के दिन दो सौ मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद रखने का आदेश प्राधिकार ने जारी किया है। मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन पदाधिकारी को छोड़कर किसी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। चुनाव के दिन स्कूटर, बाइक, तीन और चार पहिया वाहन और नौका रखने वालों पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है। बैरियर लगाकर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच का आदेश दिया गया है। कमजोर वर्ग के वोटर को प्रभावित करने वालों पर चौकसी का आदेश दिया गया है।

कहां कितने पैक्स में चुनाव

पटना 78, अररिया 25, अरवल 18, औरंगाबाद 62, कैमूर 26, किशनगंज 39, गया 66, गोपालगंज 53, जमुई 31, जहानाबाद 26, नवादा 64, नालंदा 47,पूर्णिया 33, बक्सर 71, बेगूसराय 43, बांका 29, भागलपुर 33, भोजपुर 43, मुजफ्फरपुर 74, मधुबनी 37, रोहतास 50, वैशाली 52, शेखपुरा 13, शिवहर 19, सारण 60, सीतामढ़ी 36 और सीवान 44 पैैक्स के चुनाव होंगे।

पटना में सबसे अधिक 78 पैक्स में आज मतदान

प्रथम चरण में 38 जिलों के 137 प्रखंडों के 1550 पैक्स चुनाव के लिए मतदान रहे हैं। सबसे अधिक पटना जिले के 8 प्रखंडों के 78 पैक्स चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। प्रथम चरण में सबसे कम शेखपुरा के 3 प्रखंडों के 13 पैक्स चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें