5 साल के भतीजे को घुमाने ट्रैक्टर लेकर निकला नाबालिग चाचा, पहिये के नीचे दबकर मासूम की गई जान
मुजफ्फरपुर में एक पांच साल के मासूम की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर उसका नाबालिग चाचा चला रहा था। मामला बोचहां में बल्थी रसुलपुर पंचायत के भोरहा गांव का है। मंगलवार को खेत में कंपोस्ट डालने के दौरान ट्रैक्टर से दबकर पांच वर्षीय रितिक कुमार की मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर में एक पांच साल के मासूम की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर उसका नाबालिग चाचा चला रहा था। मामला बोचहां में बल्थी रसुलपुर पंचायत के भोरहा गांव का है। मंगलवार को खेत में कंपोस्ट डालने के दौरान ट्रैक्टर से दबकर पांच वर्षीय रितिक कुमार की मौत हो गई। वह गांव निवासी रतन महतो का पुत्र था। ट्रैक्टर रितिक का नाबालिग चाचा चला रहा था और वह उसपर बैठा था। दोनों साथ घूसने निकले थे मोड़ते हुए ट्रैक्टर से बच्चा गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से उतर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर से खेत में कंपोस्ट डाला जा रहा था। इसी बीच रितिक ट्रैक्टर चला रहे अपने नाबालिग चाचा के पास गया और ट्रैक्टर पर बैठकर घूमने लगा। इस दौरान सड़क के दूसरी तरफ की खेत में जाने के दौरान रितिक ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा और उसके ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों से बात की और समझौते कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
खेत की घेराबंदी कर दौड़ाए करंट से युवक की मौत
पकड़ी ढाब गांव में मंगलवार सुबह खेत की घेराबंदी कर दौड़ाए गए करंट की चपेट में आने से कलवारी निवासी 24 वर्षीय अखिलेश कुमार की मौत हो गई। यह पास में ही खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। इसकी सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि करंट लगने से मौत की सूचना मिली है। कार्रवाई की जा रही है।
अखिलेश के पिता अशोक पासवान ने पुलिस को बताया कि वह सुबह सात बजे खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। नहीं लौटने के बाद जब खोजबीन शुरू की गई तब उसका शव खजूर के पेड़ के पास खेत की घेराबंदी के लिए लगाए गए तार से सटा हुआ मिला। बताया कि बैगन की खेत को तार से घेरकर नीलगाय व जंगली जानवरों से बचाने के लिए करंट दौड़ाया गया था। अखिलेश उसी की चपेट में आ गया। परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है।