Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar is on top to deliver parcels and letters in country

चिट्ठी, पार्सल पहुंचाने में बिहार देश भर में सबसे तेज, अब तीन जिलों में नए पासपोर्ट केंद्र खोलने का प्लान

बिहार में इस महीने के अंत तक दस नये निर्यात केंद्र खुलेंगे। इसके अलावा मीठापुर, बिहटा, मुजफ्फरपुर के पीयर और गया के मेन में पोस्ट ऑफिस का नया भवन बनाया जाएगा

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 06:55 AM
share Share

डाक सेवा के तहत सबसे जल्दी पार्सल, चिह्वियां आदि पहुंचाने में बिहार देशभर में सबसे आगे है। हर महीने 80 लाख से अधिक डिलीवरी होती है। इसकी जानकारी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहार सर्किल अनिल कुमार ने दी। राष्ट्रीय डाक सप्ताह का सोमवार को जीपीओ में शुभारंभ करते हुए उन्होंने बताया कि हर महीने 94.6 फीसदी डिलवरी की जाती है। इसमें बिहार देश भर में सबसे आगे है। वहीं बैंकिंग सेवा में 1032 फीसदी की वृद्धि है जो पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा है। उन्होंने बताया कि पटना जीपीओ का जीर्णोधार किया जाएगा। अगले कुछ महीनों में पटना जीपीओ अलग तरह का दिखेगा। सात से 11 अक्टूबर तक विश्व डाक सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

तीन जिलों में नया पासपोर्ट केंद्र खुलेगा 

 बिहार के तीन जिलों में नया पासपोर्ट केंद्र खुलेगा। इसमें वैशाली, मधुबनी का झंझारपुर और वाल्मिकी नगर शामिल है। वर्तमान में 35 पासपोर्ट केंद्र चल रहा है। इस महीने के अंत तक दस नये निर्यात केंद्र खुलेंगे। इसके अलावा मीठापुर, बिहटा, मुजफ्फरपुर के पीयर और गया के मेन में पोस्ट ऑफिस का नया भवन बनाया जाएगा।

पहली बार आठ जगहों के लिए स्थाई चित्र विरूपण का लोकार्पण मंगलवार यानी आठ अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें पटना जीपीओ, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेतिया, सासाराम, औरंगाबाद और मुंगेर के लिए जारी की जाएगी। राज्य के हाजीपुर, नरकटियागंज, छपरा, मोतिहारी, बख्तियारपुर, आरा, मोकामा, डालमियानगर और जहानाबाद में नये बुकिंग केंद्र खोले गये हैं।

बक्सर, भागलपुर और किऊल में खुलेगा नया पार्सल केंद्र

राज्य के कई जिलों में संयुक्त डिलीवरी केंद्र की शुरुआत की गई है। इसमें पटना जीपीओ, पटना सिटी एसओ, लोहियानगर एचओ, बांकीपुर, पटना सचिवालय, पाटलिपुत्र, दानापुर, बाढ़, आरा, बक्सर, हाजीपुर, भागलपुर में संचालित हैं।

दुर्गापूजा पर लगेगी पर्दशनी

पहली बार डाक विभाग द्वारा दुर्गापूजा पर प्रदर्शनी लगायी जा रही है। यह कई दिनों तक चलेगी। प्रदर्शनी में दुर्गा मां के विभिन्न रूपों को दिखाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें