Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar is feeling ashamed due to rape incidents VIP Chief Mukesh Sahni made this demand from Nitish government

रेप की घटनाओं से बिहार हो रहा शर्मसार, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार से कर दी ये मांग

बिहार में बेटियों के साथ गैंगरेप की घटनाओं पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रेप की घटनाओं ने राज्य को शर्मसार कर दिया है। और बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खडे़ हो गए हैं। ऐसी घटनाओं में दोषियों को कठोर सजा दी जाए, जिससे मन में खौफ पैदा हो।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 Aug 2024 11:03 AM
share Share

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने हाल ही में बिहार में बढ़ती रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में हो रही रेप की घटनाओं ने राज्य को शर्मसार कर दिया। सहनी ने कहा कि कल आरा के कृष्णागढ़ में 12 साल की बच्ची से रेप और पिछले दिनों मुज़फ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ रेप और हत्या ने हमारी बेटियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में विकृति का प्रकटीकरण है। ऐसी घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने सरकार और प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करें और प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। जोर देते उन्होने कहा कि ऐसी घटनाओं में दोषियों को कठोर सजा दी जाए, जिससे अपराधियों के मन में खौफ पैदा हो सके। रेप , गैंगरेप की घटनाएं बिहार को शर्मसार कर रही हैं

इससे पहले कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर भी सहनी ने ट्वीट करते हुए लिखा खा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।महिलाओं और उनके परिवारों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन और सरकार से अनुरोध है कि सख्त कानून लागू कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ये भी पढ़े:लोकसभा चुनाव में सबक पाए मुकेश सहनी का ऐलान- विधानसभा में एक तिहाई टिकट EBC को

आपको बता दें कुछ दिन पहले मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बदमाशों ने घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमें गांव के ही 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सहनी ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मामले का खुलासा जल्दबाजी में किया जा रह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें