IPS की वर्दी में धराया मिथिलेश मांझी हीरो बन गया है, भोजपुरी-मगही गानों की बरसात
- बिहार के जमुई में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों की फर्जी वर्दी पहनकर धरा गया लड़का मिथिलेश मांझी भोजपुरी और मगही गानों का हीरो बन गया है।
बिहार में पिछले महीने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसर की फर्जी वर्दी पहनकर घूमते हुए धरा गया लड़का मिथिलेश मांझी अब भोजपुरी और मगही गानों का हीरो और स्टार बन गया है। मिथिलेश मांझी को लेकर एक के बाद कई गाने रिलीज हो रहे हैं। अब तक आधा दर्जन गाने यूट्यूब पर आ चुके हैं और सब मिलाकर लगभग चार लाख ॉव्यूज बटोर चुके हैं। विशाल म्यूजिक के गाने पर 95 हजार व्यूज हैं जिसे चंदन चहल और पुनीता प्रिया ने गाया है। इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें खुद मिथिलेश तिवारी ने भी एक्टिंग की है।
सबसे ज्यादा व्यूज इस समय देहाती फिल्म्स के उस गाने पर है जिसे आशीष यादव नाम के गायक ने गाया है। इसे लगभग सवा दो लाख लोग देख चुके हैं। इसी चैनल ने ब्लैकी यादव का गाया हुआ एक और गाना डाला है जिसे 35 हजार दर्शक मिले हैं। मसाला म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर पगला प्रेमी नाम के गायक का गाना 3 हजार से नीचे संघर्ष कर रहा है। और भी कई छोटे-बडे़ यू-ट्यूब चैनल मिथिलेश मांझी को पकड़े जाने के वीडियो के साथ गायक का गाना मिक्स करके रिलीज कर रहे हैं।
2 लाख में नौकरी बोलकर आईपीएस की वर्दी पकड़ा दी, एसपी बनकर घूम रहे लड़के को दारोगा ने पकड़ा
मिथिलेश मांझी लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिसे आईपीएस की वर्दी में कुछ दिन पहले जमुई पुलिस ने सिकंदरा में पकड़ा था। मिथिलेश ने पुलिस को बताया था कि खैरा गांव के रहने वाले मनोज सिंह ने उसे 2 लाख रुपए में आईपीएस बनाने का झांसा देकर रुपए ठग लिए और यह वर्दी पकड़ा दी थी। पुलिस ने मिथिलेश मांझी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था लेकिन मनोज सिंह की तलाश चल रही है।
फर्जी IPS बनकर सगाई, डेढ़ साल तक उड़ाई मौज; सैल्यूट मारने से ऐसे खुली पोल
पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद मिथिलेश मांझी डिजिटल मीडिया में छाया हुआ है। इंटरव्यू पर इंटरव्यू हो रहे हैं जिनमें वो अपनी गलती कबूल रहा है और कह रहा है कि अब डॉक्टर बनने की कोशिश करेगा। मिथिलेश की चर्चा को भुनाने के लिए बिहार के स्थानीय गायक कूद पड़े हैं और एक के बाद एक गाना बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं। कुछ गाने वायरल भी हो रहे हैं।