Bihar Crime: सहरसा में वकील की हत्या, कोर्ट जाते समय बदमाशों ने मारी गोली
Bihar Crime:
Bihar Crime: राजधानी पटना में आभूषण कारोबारी की हत्या के 24 घंटों के भीतर बिहार के सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने एक वकील का गोली मारकर मर्डर कर दिया। मृतक अधिवक्ता की वहचान सहरसा नगर परिषद के बरियारपुर गांव निवासी दुलारचंद शर्मा के रूप में की गयी है। अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की सुबह उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उनकी हत्या से जिले के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा सोमवार को सुबह आठ बजे सहरसा न्यायालय के लिए घर से निकले थे। लेकिन बीच रास्ते में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा गांव के पास अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगने से जख्मी अधिवक्ता को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद सहरसा रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो गोलियां मारी गई। एक गोली सिर और दूसरी गोली कमर समीप मारी गई। मृतक के साथ एक अन्य युवक भी था। हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुरानी रंजिश में हत्या की बात बताई जा रही है।
इन दिनों बिहार में अपराधी बेलगाम और बेखौफ दिखते हैं। पटना में बीती रात एक आभूषण कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना पीरबहोर थाना इलाके के बाकरगंज की है। ज्वेलर्स अवधेश अग्रवाल को बदमाश ने घर में घुसकर गोली मार दी। अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो गई। मृतक अवधेश अग्रवाल यूपी के रहने वाले थे और पटना में रहकर बिजनेश करते थे। उससे पहले दीघा थाना इलाके में एक युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी। उनके बीच सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद हुआ। घायल युवक एक यूट्यूबर है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालने के विवाद में उसे गोली मारी गयी। उसकी हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।