इस जिले में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास
बिहार के नवादा में राज्य का सबसे बड़ा सदर अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को इसका शिलान्यास किया। इसका निर्माण अगले दो साल के भीतर पूरा हो जाएगा।
नवादा में बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का निर्माण होगा। 107.97 करोड़ रुपये की लागत से इसके भवन का निर्माण अगले दो साल में हो जाएगा। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा बनाए जाने वाले 200 बेड वाले इस सदर अस्पताल में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह बातें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधौल में सदर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद कहीं।
शिलान्यास समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भवन का क्षेत्रफल 261000 वर्गफीट होगा। इस पर ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला भवन का निर्माण होगा। इस जी प्लस फोर स्तर के भवन में इमरजेंसी में 21 बेड, हाईब्रिड आईसीयू व एचडीयू में 12 बेड, ओबीएस एचडीयू और आईसीयू में 10 बेड, एसएनसीयू में 16 बेड, एनआईसीयू में 04 बेड, एमएनसीयू में 30 बेड, डायलिसिस में 05 बेड, एनआरसी में 15 बेड, एलडीआर में 06 बेड, आईपीडी में 90 बेड, आइसोलेशन वार्ड में 08 बेड, प्रिजन वार्ड में 04 बेड, प्राइवेट वार्ड में 05 बेड, बर्न वार्ड में 06 बेड तथा डे केयर में 08 बेड रहेंगे। तमाम सुविधाओं का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओपीडी सुविधा का विस्तार होगा और इसकी संख्या 28 होगी जबकि ओटी 5 होंगे।
विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नए सुसज्जित भवन में रेडिओलॉजी के तहत सीटी स्कैन, एक्स रे की सुविधा के साथ ही अल्ट्रा सोनोग्राफी, सी.एस.एस.डी एवं लॉन्ड्री, ब्लड बैंक, स्कील लैब, डी.जी. सेट, ट्रांसफार्मर, यू.पी.एस., एस.टी.पी., ई.टी.पी., अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, मोर्चरी, बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट समेत 06 लिफ्ट और समृद्ध प्रयोगशाला उपलब्ध रहेंगे।
शिलान्यास समारोह में नवादा सांसद विवेक ठाकुर समेत नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतू देवी, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, विधान पार्षद अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह व कन्हैया रजवार, सिविल सर्जन डॉ.नीता अग्रवाल, नवादा अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन के साथ-साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी समेत शशि कुमार शेष, जयशंकर चंद्रवंशी, रवि गुप्ता, अरविंद गुप्ता आदि अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
5 एकड़ में बनेगा सदर अस्पताल का नया भवन
मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा जिलान्तर्गत बुधौल में लगभग 5 एकड़ में सदर अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य होगा। इस परियोजना को 21 माह में पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस भवन में मुख्यतः तीन विंग होंगे, जिनमें आई.पी.डी. विंग, ओ.पी.डी. विंग एवं इमरजेंसी विंग शामिल रहेंगे। इस अस्पताल भवन का निर्माण कार्य आईपीएचएस 2022 के दिशा-निर्देश के आधार पर किया जाना है। इस दौरान जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि यह नवादा के लिए ऐतिहासिक दिन है। नवादा जिले में बिहार राज्य का पहला सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। अब स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नवादा काफी समृद्ध हो जाएगा।