Bihar AQI Today: मुजफ्फरपुर बिहार का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 400 पार, पटना का हाल जानें
बिहार में मुजफ्फरपुर शुक्रवार को सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई 400 के पार चला गया है। दूसरे नंबर पर हाजीपुर है। गया और बेतिया की भी हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। पटना की वायु गुणवत्ता भी बिगड़ गई है।
Bihar AQI Today: बिहार में वायु प्रदूषण से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सर्वाधिक 426 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसके अलावा हाजीपुर, गया और बेतिया की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हाजीपुर में शुक्रवार को एक्यूआई 385, जबकि गया में 315 और बेतिया में 308 दर्ज हुआ। राजधानी पटना में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है, यहां एक्यूआई 283 है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार शुक्रवार सुबह बिहार के कई शहरों की वायु गुणवत्ता खराब रही। औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, बिहारशरीफ, बक्सर, कटिहार, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर और सासाराम में भी एक्यूआई 200 के पार दर्ज हुआ।
बिहार के विभिन्न शहरों में 22 नवंबर सुबह 9 बजे AQI-
पटना - 283
मुजफ्फरपुर- 426
गया - 312
बेगूसराय - 261
भागलपुर - 297
हाजीपुर - 385
कटिहार - 275
पूर्णिया - 221
सहरसा - 229
औरंगाबाद - 202
आरा - 100
बेतिया - 308
बक्सर - 286
किशनगंज - 178
सीवान - 119
समस्तीपुर - 236
मुंगेर - 244
सासाराम - 222