Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar AQI Today Patna Muzaffarpur Begusarai Hajipur Purnia Bhagalpur Gaya 22 November air quality pollution

Bihar AQI Today: मुजफ्फरपुर बिहार का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 400 पार, पटना का हाल जानें

बिहार में मुजफ्फरपुर शुक्रवार को सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई 400 के पार चला गया है। दूसरे नंबर पर हाजीपुर है। गया और बेतिया की भी हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। पटना की वायु गुणवत्ता भी बिगड़ गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 09:53 AM
share Share

Bihar AQI Today: बिहार में वायु प्रदूषण से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सर्वाधिक 426 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसके अलावा हाजीपुर, गया और बेतिया की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हाजीपुर में शुक्रवार को एक्यूआई 385, जबकि गया में 315 और बेतिया में 308 दर्ज हुआ। राजधानी पटना में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है, यहां एक्यूआई 283 है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार शुक्रवार सुबह बिहार के कई शहरों की वायु गुणवत्ता खराब रही। औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, बिहारशरीफ, बक्सर, कटिहार, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर और सासाराम में भी एक्यूआई 200 के पार दर्ज हुआ।

बिहार के विभिन्न शहरों में 22 नवंबर सुबह 9 बजे AQI-

पटना - 283

मुजफ्फरपुर- 426

गया - 312

बेगूसराय - 261

भागलपुर - 297

हाजीपुर - 385

कटिहार - 275

पूर्णिया - 221

सहरसा - 229

औरंगाबाद - 202

आरा - 100

बेतिया - 308

बक्सर - 286

किशनगंज - 178

सीवान - 119

समस्तीपुर - 236

मुंगेर - 244

सासाराम - 222

अगला लेखऐप पर पढ़ें