Bihar Top News: कोसी पर हाई डैम की मांग, 15 मिनट में शराबबंदी हटा देंगे पीके! 22 जिलों में बाढ़ से हाहाकार
Bihar Top News 30th September: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कोसी नदी पर हाई डैम बनाने की मांग है। इस सिलसिले में सोमवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार में सरकार बनी तो 15 मिनट में शराबबंदी हटा देंगे।
Bihar Top News 30th September: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कोसी नदी पर हाई डैम बनाने की मांग है। इस सिलसिले में सोमवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार में सरकार बनी तो 15 मिनट में शराबबंदी हटा देंगे।बिहार में बाढ़ से हाहाकार है। राज्य के 22 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और 4 लाख से ज्यादा लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। कोसी, गंडक, बागमती और महानंदा समेत कई नदियां उफान पर हैं। जल संसाधन विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे बिहार में नदियों के जलस्तर को लेकर काफी अहम हैं।
कोसी नदी पर हाई डैम की मांग, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सम्राट चौधरी, सौंपा पत्र
बिहार में भारी बाढ़ के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कोसी नदी पर हाई डैम बनाने की मांग है। इस सिलसिले में सोमवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की है। उच्च क्षमता वाले बराज को लेकर एक पत्र भी सौंपा है। सोशल साइट एक्स पर जानकारी देते हुए सम्राट चौधरी ने लिखा कि,आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलकर बिहार में आने वाले बाढ़ के खतरे के समुचित निदान हेतु मांग पत्र सौंपा। ताकि जानमाल के नुकसान पर पूर्ण विराम लगे। केंद्रीय मंत्री से नेपाल से दूर भारत सीमा अंतर्गत कोशी नदी पर एक नए बांध (बराज) के निर्माण की बात रखी, उन्होंने तत्काल कार्यवाही की सहमति दी
बिहार में भीषण बाढ़ के बीच भाकपा की मांग, आपदाग्रस्त राज्य घोषित करे केंद्र, 22 जिलों मे हाहाकार
भीषण बाढ़ के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार को आपदाग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग की है। सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि नेपाल और पूरे बिहार में चार दिनों तक हुई लगातार बारिश से राज्य की सभी नदियों में आई बाढ़ से बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। बागमती और कोसी का तटबंध टूट गया है। खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई हैं। लोगों के घर पानी में डूब गए हैं। बाढ़ पीड़ित जनता त्राहिमाम कर रही है। राज्य 22 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं 16 जिले सूखे की चपेट में है। ऐसे में केंद्र सरकार बिहार को आपदाग्रस्त राज्य घोषित करे।
अब 15 मिनट में शराबबंदी हटाने लगे प्रशांत किशोर, बिहार से छोटे राज्यों की भी कमाई है हड़बड़ी का राज
जन सुराज अभियान से दो दिन बाद बन रही पार्टी के 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 130-135 सीट जीतने को भी अपनी हार बताने वाले प्रशांत किशोर ने सरकार बनने पर शराबबंदी को खत्म करने का समय एक घंटा से घटाकर 15 मिनट कर दिया है। कुछ दिन पहले प्रशांत ने कहा था कि जन सुराज की सरकार बनी तो बिहार में शराबबंदी को एक घंटे में हटा दिया जाए। उन्होंने अब कहा है कि सरकार बनने के 15 मिनट में शराबबंदी को उठा के फेंक देंगे। प्रशांत बिहार में शराब बैन खत्म करने की बात खुलकर करने वाले और उसे चुनावी एजेंडा बनाने वाले पहले नेता हैं।
बिहार=बलात्कार, अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर बुरे फंसे लालू, केस दायर; अगली सुनवाई कब?
चारा घोटाला के बाद लैंड फॉर जॉब मामले में कानूनी पचड़ा झेल रहे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव एक और मुश्किल से घिरते नजर आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर कोर्ट में उनके खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर परिवाद दायर किया गया है। बिहार के जाने माने अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह परिवार दर्ज कराया है। मामला लालू यादव के उस सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा था- बिहार=बलात्कार। कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अलगी तारीख तय कर दिया है।
पढ़ें: जो बहू का ना हुआ, वो बिहार का क्या होगा? जन सुराज का लालू पर निशाना
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले राजधानी पटना में एक पोस्टर को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है। दरअसल जन सुराज की तरफ से कुछ पोस्टर पटना में चिपकाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'जो बिहार का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा...बिहार तो अब जन सुराज का होगा।' इस पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर भी नजर आ रही है। पोस्टर में लिखी बातों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग यह मान रहे हैं कि इस पोस्टर के जरिए जन सुराज ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। हालांकि, पोस्टर में बहु लिखा है बहू नहीं।
पढ़ें: पोस्टर लेकर सड़क पर क्यों बैठी महिलाएं, हाजीपुर-पटना और समस्तीपुर मुख्य सड़क जाम
बिहार में पिछले आठ दिनों से लापता 23 साल के युवक के अब तक नहीं मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। मुजफ्फरपुर जिले के भीखनपुरा निवासी ईट भट्टा कारोबारी गोपाल सिंह के 23 वर्षीय पुत्र नमन सिंह की बरामदगी नही होने पर परिजनो का गुस्सा सोमवार को फुट पड़ा। वह पिछले 8 दिनों से लापता हैं। परिजनो ने सुबह 9 बजे से हाजीपुर -पटना व समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर महिलाएं पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गईं। पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है। इस दौरान मौके पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
पढ़ें: घर में कैद लोग और नाव पर जिंदगानी, टूटा 60 साल रिकॉर्ड, बिहार में पानी ही पानी
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ ने त्राहिमाम मचा रखा है। लोगों के घर पानी में डूबे हैं और कई जगहों पर तबाही का मंजर साफ तौर से नजर आ रहा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार आज से कोसी बेराज से छोड़ा गया पानी का असर कुरसेला में कोसी नदी में दिखने लगेगा। जबकि मंगलवार को गंगा नदी में गंडक नदी द्वारा छोड़ा गया पानी का असर दिखेगा। इधर कटिहार जिले में महानंदा नदी का जलस्तर पांच प्रखंड में बढ़ रहा है। 24 घंटे में महानंदा नदी का पानी नदी के डाउन स्ट्रीम अमदाबाद में न्यूनतम 17 और आजमनगर में अधिकतम 58 सेमी बढ़ गया है। जबकि नदी के अप स्ट्रीम झौआ में 56 सेमी बढ़ गया है। इससे कदवा, बलरामपुर के विभिन्न जगहों पर नदी का पानी फैलने लगा है।
पढ़ें: पलायन का दंश, सड़क पर भूखे पड़े बाढ़ पीड़ित; घर लील जाने वाली कोसी को लेकर अलर्ट
Flood In Bihar: कोसी बाराज के सभी फाटक खोल दिए जाने के बाद भागलपुर जिले में नवगछिया अनुमंडल के कोसी किनारे रहने वाले लोग दहशत में है। सोशल मीडिया पर डरावने वीडियो देखकर लोग रात-रात भर जग रहे हैं और कोसी नदी के किनारे जाकर पानी के स्तर को देख रहे हैं। कोसी नदी के आसपास निचले स्तर में जिनके घर हैं वे अपना घर छोड़कर जरूरी सामानों के साथ पलायन कर रहे हैं। रविवार को भागलपुर जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोसी किनारे के चोरहर और विजय घाट इलाके का दौरा किया। फिलहाल कोसी नदी के जलस्तर में रविवार शाम तक कोई वृद्धि नहीं हुई, लेकिन नदी के जलस्तर में जो कमी हो रही थी वह रुक गई है और पानी स्थिर है। इससे लोगों में भय है कि पानी के जलस्तर में वृद्धि होगी।
पढ़ें: राजस्थान से पिंडदान करने गया जा रहे यात्रियों की बस हादसे की शिकार, 3 की मौत
सोमवार की सुबह बिहार में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पिंडदान करने जा रहे यात्रियों की बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव के समीप एनएच पर यह हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि एनएच दो पर यह हादसा हुआ है। हादसे में बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।
पढ़ें: स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी कांग्रेस
स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का राज्यव्यापी आंदोलन और तेज हो गया है। पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। सोमवार को राज्य के सभी जिलों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक जिलाध्यक्षों के साथ जिला मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने हाल ही में पटना सदाकत आश्रम से यह ऐलान किया था कि सेवादल की ओर से जारी इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक जिलों में ले जाया जाएगा। उसी के तहत सभी जिला में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षकों को संबंधित जिलाध्यक्षों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के हितों को ध्यान में रखकर अपनी बात रखने को कहा गया है।
पढ़ें: पटना में डेंगू के 55 नए मरीज मिले हैं
पटना में डेंगू के 55 नए मरीज रविवार को मिले। इनमें सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र अंचल में 16, कंकड़बाग में 10, अजीमाबाद में चार, बांकीपुर में चार, एनसीसी में चार और पटना सिटी में दो मरीज मिले हैं। अन्य चार मरीजों का पता नहीं चल पाया है।
प्रखंडों में बख्तियारपुर में चार, विक्रम, दानापुर, पुनपुन, मसौढ़ी फुलवारी में एक-एक तथा संपतचक में दो मरीज मिले है। पटना में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 1494 हो गई है। वहीं, राज्यभर में 120 डेंगू के नए मरीज मिले। इनमें पटना के 55 मरीज शामिल हैं। विभाग के अनुसार भागलपुर में तीन, बेगूसराय में नौ, गया में तीन, गोपालगंज में दो, जहानाबाद में चार, खगड़िया में चार, मुजफ्फरपुर में सात, नालंदा में चार, नवादा में दो,सीवान में तीन और पश्चिम चम्पारण में डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इस साल राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 3114 हो गई है।
त्योहारों पर सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा
बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा राज्य में दशहरा एवं अन्य पर्व-त्योहारों को लेकर की गयी तैयारियों की सोमवार को उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक राज, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। दशहरा एवं अन्य पर्व-त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक तनाव एवं विधि-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने से निबटने को लेकर असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार की प्राथमिकता में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है। बैठक में सांप्रदायिक घटनाओं से पूर्व में प्रभावित होने वाले जिलों में विशेष कार्रवाई का निर्देश दिया जा सकता है।
उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा का दूसरा चरण
रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद उपेंद्र कुशवाहा दूसरे चरण की बिहार यात्रा 17 अक्टूबर को और तीसरे चरण की यात्रा 24 अक्टूबर से शुरू करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने रविवार को बताया कि यात्रा मुजफ्फरपुर से 17 अक्टूबर को शुरू होगी।
इसके बाद वे 18 अक्टूबर को शिवहर व सीतामढ़ी, 19 अक्टूबर को मधुबनी एवं 20 अक्टूबर को दरभंगा में पार्टी एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं, तीसरे चरण की बिहार यात्रा की शुरुआत 24 अक्टूबर को जहानाबाद से करेंगे। 25 को गया, 26 को कैमूर और 27 को बक्सर में कार्यक्रम के साथ यात्रा संपन्न होगी।
पढ़ें: 50 से ज्यादा सड़कें ध्वस्त, टाइगर रिजर्व से निकले जानवर; उत्तर बिहार में तबाही
Bihar Flood: उत्तर बिहार में नदियां भारी तबाही मचा रही है। पानी के दबाव से 50 से अधिक सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। सीतामढ़ी के बेलसंड में बागमती और पश्चिम चंपारण के बगहा में गंडक का तटबंध टूट गया है। एनएच पर डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पानी भर गया है। जंगली जानवर बहकर रिहायशी इलाके में आ रहे हैं। लाखों लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बगहा शहर के आधा दर्जन वार्डों में गंडक का पानी भर गया है। एहतियात के तौर पर बिजली काट दी गई है। सैकड़ों लोग सड़कों व बांधों पर समय बिताने को मजबूर हैं। पश्चिम चंपारण के लौरिया में अशोक स्तंभ परिसर में पांच से छह फीट पानी है। उत्तर बिहार के लाखों लोग बाढ़ से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। गंडक, कोसी, कमला, बागमती, सिकरहना आदि तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
पढ़ें: बिहार में 16 जिले और 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित, नदियों में उफान से आफत में जान
Bihar Flood: गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों में उफान से पानी 16 जिलों में फैल गया है। इन जिलों के 31 प्रखंडों की 152 पंचायतें प्रभावित हुई है। करीब 4.10 लाख आबादी पानी से घिर गयी है। प्रभावित जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज , शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है। एनडीआरएफ की 12, एसडीआरएफ की 12 टीमों के अलावा वाराणसी से एनडीआरएफ की 3 टीम को बुलाया गया है।
पढ़ें: नशे की लत कैसे छोड़ें, 12 साल के बच्चे पूछ रहे सवाल; पटना से सबसे ज्यादा आए फोन
चाइल्ड लाइन नंबर भले बच्चों को बालश्रम से मुक्त करने के लिए जारी किया गया हो, लेकिन हाल की रिपोर्ट के अनुसार चाइल्ड लाइन नंबर पर बच्चे बालश्रम नहीं, बल्कि नशे की आदत छोड़ने की परेशानी साझा कर रहे हैं। यह किसी एक बच्चे नहीं, बल्कि सैकड़ों बच्चों का हाल है। बच्चे अपना नाम नहीं बताते पर नशा से होने वाली उनकी परेशानी को बता कर उससे छुटकारा दिलाने का आग्रह करते हैं। चाइल्ड लाइन नंबर पर पिछले छह माह में 35 हजार कॉल आये, इसमें 20 हजार कॉल केवल नशा मुक्ति को लेकर बच्चों ने किया।
पढ़ें:चढ़ेगा तापमान और पड़ेगी उमस वाली गर्मी, बिहार में फिर कब होगी बारिश
Bihar Weather: पटना समेत पूरे राज्य में सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे अधिकतम तापमान चढ़ेगा और उमस वाली गर्मी से लोगों का सामना होगा। मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार से आसमान साफ होगा। लेकिन, बीच-बीच में आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। नवरात्र के शुरू के दिनों में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने के आसार हैं। कलश स्थापना के शुरुआती दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
पढ़ें: गांव डूबे और घरों में पानी, अब कटाव का खतरा; बिहार में बाढ़ से कहां कैसे हालात
Flood In Bihar: रविवार की देर शाम नेपाल में बारिश की रफ्तार कम होने से नदियों के उफान में भी कमी आनी शुरू हो गयी है। रिकॉर्ड बनाकर रविवार को ही कोसी और गंडक बराजों पर नीचे आने लगी है। इसके जलस्तर में कमी होना प्रारंभ हो गया है। लेकिन अगले 48 घंटे अभी भी अहम हैं। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोसी नदी वीरपुर बराज पर रविवार की सुबह 5 बजे 6.61 लाख क्यूसेक को पार कर गयी। 1968 में कोसी वीरपुर बराज पर 7.88 लाख क्यूसेक पर पहुंची थी। वहीं, गंडक नदी शनिवार की रात 10 बजे 5.62 लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंच गयी।
पढ़ें: बिहार पर अगले 48 घंटे भारी, कोसी-गंडक का बढ़ेगा जलस्तर; तटबंध टूटने से महाआफत
Bihar Flood: नेपाल में लगातार भारी बारिश के कारण कोसी और गंडक समेत प्रदेश की कई नदियां बेहद आक्रामक हो गई और इससे तटबंधों पर खतरा बढ़ गया है। रिकॉर्ड जलस्राव की वजह से रविवार को बगहा में गंडक और सीतामढ़ी के बेलसंड और रून्नीसैदपुर में बागमती तथा शिवहर के छपरा में बागमती का तटबंध टूट गया। इससे तीनों जिलों के बड़े इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है और दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है।
जल संसाधन विभाग दोनों तटबंधों की युद्धस्तर पर मरम्मत में जुटा है। हालांकि, गंडक तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से नाराज विभाग ने बगहा के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर जिला प्रशासन से उचित समन्वय नहीं बनाने का आरोप है। रविवार की शाम अत्यधिक दबाव के कारण बगहा-1 में गंडक नदी के बायें किनारे पर स्थित चंपारण तटबंध 4.50 किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बेलसंड प्रखंड के मधकाल गांव में बागमती नदी का बायां तटबंध 40 मीटर में क्षतिग्रस्त हो गया।
पढ़ें: 100 रुपये की बिजली उपभोग करने पर लगेगा 80 रुपया, छोटे उद्योगों को सस्ती बिजली
बिहार में बड़े उद्योगों की तर्ज पर अब छोटे उद्योगों को भी सस्ती बिजली मिलेगी। खासकर दिन में अगर छोटे कल-कारखानों को चलाया जाएगा तो उन्हें सामान्य दर से 15 फीसदी सस्ती बिजली दी जाएगी। छोटे उद्योगों को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव बिजली कंपनी इस बार टैरिफ पिटिशन में दे रही है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग की मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा लागू हो जाएगी। कंपनी के इस निर्णय का लाभ राज्य के पौने दो लाख छोटे उद्यमियों को होगा।
दरअसल, बिहार में सामान्य अवधि और पीक आवर (व्यस्त समय) में होने वाली बिजली खपत में आसमान-जमीन का अंतर है। पीक आवर में आठ हजार मेगावाट बिजली खपत होती है तो सामान्य अवधि में पांच-छह हजार मेगावाट ही बिजली खपत होती है। यह निर्णय लिया गया है कि दिन में अगर छोटे उद्योगों को चलाया जाए तो उन्हें सामान्य दर से भी सस्ती बिजली दी जाएगी। रात में पीक आवर के दौरान अधिक दर पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
पढ़ें: सीटीईटी और एसटीईटी का डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, जांच के घेरे में बिहार के 48 गुरुजी
पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित 48 शिक्षक जांच के घेरे में हैं। इन शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की जांच की जाएगी। इन शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की जांच के क्रम में बीटीईटी, सीटीईटी और एसटीईटी का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र होने का मामला सामने आया था। सक्षमता परीक्षा प्रथम के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन के समय एक ही अनुक्रमांक संख्या पर दो शिक्षकों का प्रमाण- पत्र चिन्हित किया गया था। जांच के बाद इन 48 शिक्षकों के पास डुप्लीकेट प्रमाण- पत्र होने के बाद इन्हें चिन्हित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने 17 जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र मांगे है।