Hindi Newsबिहार न्यूज़Big increase in the amount of assistance given to the families of martyrs decision of Nitish cabinet

शहीदों के परिवारों को मिलने वाली सहायता राशि में बड़ा इजाफा, अब इतने लाख मिलेंगे, नीतीश कैबिनेट का फैसला

नीतीश सरकार ने शहीद होने वाले सैनिकों या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों-अधिकारियों के परिजनों को अब ज्यादा मदद देने का ऐलान किया है। अब 11 लाख की बजाय 21 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी। कैबिनेट में कुल 9 फैसलों पर मुहर लगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 Nov 2024 09:02 PM
share Share

नीतीश कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में सशस्त्र सेनाओं और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रित को दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान राशि में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी। सेना में तैनात बिहारी या फिर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में काम करने वाले चाहे बिहारी हो या बिहार में किसी घटना में देश के कहीं के निवासी हो, उनकी मृत्यु होने पर अब 11 लाख की जगह 21 लाख की राशि दी जाएगी। इसी तरह पटना के मसौढ़ी और पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 560-560 बेड क्षमता के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण को भी स्वीकृति दी गयी।

पटना में इसके निर्माण पर 56.66 करोड़ जबकि पश्चिम चंपारण में निर्माण पर 50.48 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में भोजन, नाश्ता, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और वस्त्रों की धुलाई का कार्य जीविका को सौंपने का निर्णय लिया गया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संपर्कता से समृद्धि के संकल्प के साथ कैबिनेट ने तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिनमें एक परियोजना पटना पथ प्रमंडल की, एक लखीसराय पथ प्रमंडल की और एक परियोजना छपरा पथ प्रमंडल भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश महिला संवाद यात्रा करेंगे, 225 करोड़ खर्च होगा, पहले कर चुके हैं ये 14 टूर

पटना के पास डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) बनेगा। इसके लिए 109 करोड़ 22 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है। पटना गया रेल लाइन पर पर यह ब्रिज बनेगा। प्रस्तावित आरओबी स्टेट हाईवे 01 (मुस्नापुर-मसौढ़ी-नौबतपुर-छोटी टंगरैला पथ के 11वें किलोमीटर पर निर्माण किया जाना है। साथ ही पटना-जट डुमरी हॉल्ट-पोठही-गया रेलवे मुख्य लाईन के बीच अवस्थित है। संबंधित आरओबी नेशनल हाईवे 83 से भी गुजरती है। प्रस्तावित आरओबी के मार्गरेखन से गुजरने वाली सड़क कई महत्वपूर्ण शहरों-गांवों को जोड़ती है। इसके निर्माण के बाद रेलवे लाइन के पास जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही यातायात सुगम व सुरक्षित होगा।

छपरा में दो सड़क बनने पर मंजूरी दी गई है। छपरा मेडिकल कॉलेज के पास चार लेन वाली सड़क का निर्माण होगा। यह 1.40 किलोमीटर लंबाई फोर लेन सड़क होगी। वहीं इसके पूर्व और पश्चिम में दो लेन की सड़क बनेगी। जिसकी दूरी 2 किलोमीटर होगी। इस सड़क पर 43.40 करोड़ खर्च किया जायेगा। इससे छपरा मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सड़क बनकर जुड़ेगा।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बीते दिनों विभागीय स्तर पर भी अन्य चार परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति की पहल की गई है। इन चार परियोजनाओं में लखीसराय में सूर्यगढ़ा-खैरा-महसौनी में करीब 52 लाख की आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट्स के निर्माण, बड़हिया में एनएच 80 के लेफ्ट आउट स्ट्रेच पर 73 लाख की आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट तथा सूर्यगढ़ा-सलेमपुर पथ में 23 लाख की आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें